चंडीगढ़
की आवाज पार्टी” (कैप) को चुनाव चिन्ह मिला “ कैप / टोपी ”
विनय
कुमार
चंडीगढ़
बुधवार को प्रेस
क्लब चंडीगढ़ में चंडीगढ़ की आवाज पार्टी (कैप) रजि० चुनाव आयोग
भारत से मिले चुनाव चिन्ह “ कैप
/ टोपी ” की घोषणा राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल किशोर शर्मा
ने किया । कमल ने कहा की, “ शहीद भगत सिंह युवाओं के आदर्श
हैं | भगत सिंह का कैप चुनाव चिन्ह मिलने से
पार्टी को मजबूती मिली है | आज सुभाष चंद्र बोस की 122 वी जयंती की
अवसर पर चुनाव चिन्ह की घोषणा पार्टी ने किया | सिर पर
चुनाव चिन्ह “ कैप / टोपी ” एवं
हाथों में कैप लिए लोकसभा उम्मीदवार अविनाश सिंह शर्मा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल
किशोर शर्मा के साथ - बडी संख्या में पार्टी के लीडर्स
मौजूद थे । लीडरो के अंदर जोश खरोश देखे जा रहे थे एक दुसरे को लड्डू खिलाकर खुशीयों का इजहार कर रहे थे । “ चंडीगढ़ की आवाज पार्टी (कैप) ” ने जिस तेजी से सेक्टरों, कालोनियों एवं गांवों
में किये कार्यों के कारण अपना जनाधार को मजबूत किया है । यह सभी पार्टियों के लिए
चिंता का विषय बन गया है । चंडीगढ़ की जनता “कैप” को एक मजबूत विकल्प के रूप में देखने लगी है । कैप अपने कार्यों के कारण
चर्चा में बना रहता है । अब “चंडीगढ़ की आवाज पार्टी
(कैप)” को कैप / टोपी चुनाव चिन्ह मिलने पर शहर में जबरदस्त चर्चा चल रही है । 14 अक्टूबर 2018 को 25 रैली मैदान में “ चंडीगढ़ की आवाज पार्टी (कैप) ” की घोषणा हुई थी | घोषणा के दिन जुटी
हजारों हजारों की भीड़ ने शहर में हलचल मचा दिया था । तब से राजनीतिक पार्टियों की
नींद उड़ गयी है । चंडीगढ़ लोकसभा चुनाव में अब चार
कोणीय मुकाबला होगा । चंडीगढ़ की आवाज पार्टी (कैप) के मैदान में आने पर चंडीगढ़
की आवाज पार्टी (कैप) ,भाजपा, कांग्रेस, अन्यों में जबरदस्त मुकाबला होगा । चुनाव से पूर्व “ चंडीगढ़ की आवाज पार्टी ” ने चंडीगढ़ के मुख्य समस्याओं में लाल डोरे के आतंक, कालोनियों के मालिकाना हक, हाउसिंग बोर्ड
फ्लैटों में रहने वालो की समस्याओं, स्ट्रीट वेंडरों, शोरूम, बूथो एवं डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन
वालों की आवाज बनकर चंडीगढ़ की आवाज बनने का काम किया है | इस मौके पर मुख्य रूप से सरदार हरदेव सिंह, जगदीश
वैध, राजकुमार बंसल, ज्ञानी
बलविंदर सिंह, ज्वाला सिंह, ओंकार
सैनी, पिंका पराशर, फ़ैयाज़
आलम, ऐ ऐस वालीया, अनिल
कुमार , बॉबी मेहता, बंटी
सिंह, राहुल मेहता, देवेंद्र
सिंह, बिन्दा देवी, कमला
देवी, जोगेन्दर देशावर, अनिल
सिंह, सुभाष आदि मौजूद थे |
No comments:
Post a Comment