नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 122वीं जन्म जयंती पर किया याद
विनय कुमार
चंडीगढ़
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन ने आज पार्टी कार्यालय कमलम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 122वीं जन्म जयंती पर उन्हें याद किया और इस अवसर पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन ने आज़ाद हिंद सरकार के प्रथम प्रधानमंत्री नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद करते हुए कहा कि वह देश-प्रेम और राष्ट्रवाद के पर्याय थे, जिनसे प्रेरित होकर अनेकों भारतीय आज भी मातृभूमि के लिए अपना तन, मन और धन न्योछावर करने के लिए तैयार हो जाते हैं
। उन्होंने कहा कि यह विडंबना रही है कि जितना बड़ा देश के लिए नेताजी का जीवन और योगदान रहा, उतना आज़ादी के बाद उन्हें कभी सम्मान नहीं दिया गया क्योंकि कांग्रेस की यह हमेशा फ़ितरत रही है कि उसने सदा एक ही परिवार को ख़ुश करने का काम किया । उन्होंने युवाओं को बताया कि नेताजी ने अपने जीवन में पढ़ाई को भी बहुत महत्व दिया, जिसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि नेताजी ने अपनी उच्च शिक्षा लंदन से पूरी कर भारतीय सिविल सेवाएँ की परीक्षा पास की । उन्होंने बताया कि नेताजी अपनी जवानी के समय से ही स्वामी विवेकानंद के विचारों से बहुत प्रभावित थे, इसीलिए उन्होंने सब काम छोड़ भारत को आज़ाद करवाने के लिए चल रहे स्वतंत्रता आंदोलन का भाग बनने का निर्णय लिया । वह कई वर्षों तक भारत में संघर्ष करते रहे और इस दौरान अनेकों बार उन्हें जेल भी जाना पढ़ा। तत्पश्चात् उन्होंने विदेशी धरती पर भारतीयों को संगठित करना शुरू किया और आज़ाद हिंद फ़ौज का गठन किया । इसी दौरान उन्होंने नौजवानों से ‘तुम मुझे ख़ून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा’ का आह्वान किया और द्वितीय विश्वयुद्ध के समय जापान और जर्मनी की मदद से अंग्रेज़ी हुकूमत के ख़िलाफ़ हमला बोल दिया और सम्पूर्ण देश में एक नव क्रांति चल पड़ी जिसके फलस्वरूप क़रीब एक सदी से ज़्यादा भारत को ग़ुलाम बनाए रखने वाले अंग्रेज़ कुछ ही समय में भारत छोड़ने पर मज़बूर हो गए
। संजय टंडन ने इस बात की ख़ुशी ज़ाहिर की कि जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार आयी है, तब से नेताजी से जुड़े हुए दिन भी सरकारी स्तर पर मनाए जाने लगे हैं और उन से जुड़े हुए स्थानों का भी सुंदरीकरण और नवीनीकरण किया जा रहा है
। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार नेताजी ने आज़ादी दिलाने के बदले ख़ून की माँग की थी, उसी प्रकार आज के समय की माँग है कि हम भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना साथ और विश्वास दें ताकि वह जो देश को ग़रीबी और भ्रष्टाचार से आज़ादी दिलाने के कार्य में लगे हुए हैं उसे और ज़्यादा गती मिल सके । भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष गौरव गोयल ने कहा कि युवा मोर्चा का सदा यह प्रयास रहा है कि हम अपने देश के महापुरुषों के दिन त्योहार मनाएँ जिससे युवाओं को प्रेरणा मिल सके
। इस अवसर पर नवनियुक्त महापौर राजेश कालिया, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमित राणा, गणेश झा, नरेन्द्र लुबाना, अभिनव शर्मा, अरूणदीप सिंह, विजय राणा, अमनदीप सिंह, पियूष गुप्ता, राकेश उप्पल, राजेश जसवाल, गुरप्रताप बोपाराय, नरेश राणा व र्मोचा के सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे
।
No comments:
Post a Comment