Friday 27 March 2020

NT24 News : कोरोना वायरस के चलते गरीबों में बांटा राशन.......

कोरोना वायरस के चलते चंडीगढ़ में गरीबों में किया राशन वितरित
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा 
चंडीगढ
देश में कोरोना वायरस को लेकर तालाबंदी के दौरान चंडीगढ़ में गरीबों को राशन वितरित करने हेतु बलरामजी दास टंडन चैरिटेबल फाउंडेशन के संस्थापक संजय टंडन के माध्यम से शहर के कई क्षेत्रों में 54 परिवारों को निःशुल्क राशन वितरित किया गया |यह जानकारी संस्था के संस्थापक संजय टंडन ने प्रदान की | उन्होंने बताया कि संस्था ने आज मनीमाजरा, बलटाना, सेक्टर 32, पलसोरा, ई डब्लू एस धनास आदि में कई परिवारों को माह भर का राशन वितरित किया | संस्था द्वारा वितरित राशन में आटा, चावल, चीनी, दाल, हल्दी, घी, चायपती, नमक, हल्दी, मिर्च, जीरा, धनिया, सौंफ, बूंदी पकोड़ा, दलिया, बेसन, सोयाबीन, आलू और प्याज़ आदि शामिल थे | इस अवसर पर चेयरमैन संजय टंडन ने कहा कि ये संस्था उनके पिता छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल स्व बलराम जी दास टंडन की समृति में शुरू की गयी है | इस संस्था का उद्देश्य स्व टंडन जी द्वारा शुरू की गयी सामाजिक सेवाओं को आगे बढ़ाना है | जिसके चलते वे हर माह गरीब विधवाओं को मासिक राशन उपलब्ध करवाते हैं और उनको स्वावलंबी बनाने हेतु विभिन्न कोर्स को सीखा रहे हैं | उन्होंने मौजूदा हालात में देश की जनता का आह्वान करते हुए कहा कि इस संकट की घडी में सभी देशवासियों को एकजुट होकर इस महामारी से लड़ना है और सक्षम लोगों को गरीब लोगों के पालन पोषण के लिए आगे आना होगा \ यही सच्ची मानव सेवा है \ उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में भी संस्था द्वारा इसी प्रकार से निःशुल्क राशन का वितरण किया जायेगा ताकि जरूरतमंद लोग भी अपने परिवार को खाना खिला सके।

No comments: