ब्रिलिएंस वर्ल्ड स्कूल में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शिक्षण शुरू
एन टी24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चण्डीगढ़
लॉकडाउन की अवधि में ब्रिलिएंस वर्ल्ड स्कूल, सेक्टर 12, पंचकूला ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शिक्षण शुरू किया I टीम ब्रिलिएंस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मांटेसरी से लेकर ग्रेड- 12 तक के छात्रों का मार्गदर्शन कर रही है, जिससे सीखने-सिखाने का एक इंटरैक्टिव माहौल बन गया है। बच्चे एक लंबे अंतराल के बाद वर्चुअल लर्निंग के जरिए न सिर्फ अपना कोर्स पूरा कर पा रहे हैं, बल्कि वे अपने दोस्तों से बात करने का आनंद भी ले रहे हैं। शिक्षक ठीक उसी अंदाज में पढ़ा रहे हैं, जैसे कि वे सामान्य कक्षाओं में करते हैं। वे लाइव तरीके से पढ़ाई करा रहे हैं, लिखा हुई सामग्री दे रहे हैं, और ऑनलाइन ही दिये हुए कार्य को चैक भी कर रहे हैं। यहां तक कि नन्हें बच्चे भी इस माध्यम से अपने शिक्षकों के साथ बॉन्डिंग स्थापित कर पा रहे हैं। "हालांकि यह प्रक्रिया थोड़ी मुश्किल है और मेरी टीम को इसके लिए अतिरिक्त प्रयास करने पड़े। परंतु, हम लगातार एक दूसरे से जुड़े हुए हैं और अपने छात्रों के लिए सीखने के इस अनुभव को शानदार बनाने के लिए अपना पूरा समय दे रहे हैं और लगातार प्रयास कर रहे हैं," निरंजना चटर्जी, स्कूल की प्रिंसिपल ने कहा। "सभी सत्र अच्छे से प्लान किये गये हैं और सही तरीके से लागू किये जा रहे हैं। मुझे खुशी है कि छात्र अब उत्पादक कार्य में व्यस्त हैं और वे ऑनलाइन सीखने के लिए उत्सुक रहते हैं," ग्रेड -1 की आयशा की मां कृति सेठ ने कहा। "इस लॉकडाउन अवधि में, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पढ़ाई ने एक पेरेंट के तौर पर मेरी बहुत मदद की है। पहले सवेरे से ही मझे इस बात की चिंता रहती थी कि अपने बच्चे को किस तरह से पढ़ने बैठाऊं। मुझे बहुत संघर्ष करना पड़ता था। अब, हमारे पास ऑनलाइन मैटीरियल और ज्ञान दोनों उपलब्ध हैं, " मोंटेसरी- II की मायरा अग्रवाल की मां ने कहा।
No comments:
Post a Comment