स्टाइलम इंडस्ट्री ने सीएसआर के तहत स्कूलों में काम करवाया
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
पंचकूला
लैमिनेट्स के बड़े निर्माताओं में से एक पंचकूला की स्टाईलम इंडस्ट्रीज ने हाल के दिनों में (लॉकडाउन से पहले ) अपनी कॉर्पोरेट सोशॅल रीस्पॉन्सबिलटी (सीएसआर) गतिविधियों के तहत पंचकूला जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों में कई काम करवाए। कंपनी ने सरकारी स्कूल, अभयपुर में बेंच, वाटर कूलर और डस्टबिन प्रदान किए हैं। कक्षाओं और ग्रीन बोर्ड की मरम्मत के अलावा मिड-डे मील बनाने के लिए एक शेड भी बनाया गया। कंपनी ने गवर्नमेंट गर्ल प्राइमरी स्कूल, टोका व गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल, मानक टाबरा में एक बाउंड्री वॉल का निर्माण किया है। श्याम्टू के गवर्नमेंट मिडिल स्कूल में एक इंटर-लॉक टाइल्स के छोटे रास्ते का निर्माण किया गया था। गवर्नमेंट मिडिल स्कूल, ढंडारडू में बाथरूम का निर्माण किया गया। लैंडस्केपिंग कार्य गवर्नमेंट गर्ल प्राइमरी स्कूल, टोका, गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल, मानक टाबरा, गवर्नमेंट मिडिल स्कूल, श्यामटू , गवर्नमेंट मिडिल स्कूल ढंडारडू व गवर्नमेंट मिडिल स्कूल, मानक टाबरा में किया गया। इन सभी स्कूलों में स्कूल व ग्रीन बोर्ड पेंटिंग के साथ-साथ आरओ फिल्टर और बेंच भी दिए गए । गवर्नमेंट स्कूल, खरक मंगोली में शेड का निर्माण किया गया। कंपनी द्वारा ओल्ड एज होम, सेक्टर 15, पंचकूला में एक बाउंड्री वॉल का भी निर्माण किया गया ।
No comments:
Post a Comment