Monday, 22 June 2020

NT24 News : सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की सीबीआई जांच

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की सीबीआई जांच हो : शशि शंकर तिवारी
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
पूर्वांचल विकास महासंघ ट्राइसिटी, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष शशि शंकर तिवारी के नेतृत्व में ग्राम हल्लोमाजरा में फिल्म स्टार और बिहार के लाल स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत का श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि मुंबई फिल्म इंडस्ट्री के अंदर में माफियाओं का राज चल रहा है।  जो भी नया अभिनेता उभरना चाहता है उसको हत्या करा दी जाती है या वह मजबूरी में आत्महत्या कर लेता है या  उस को डरा धमका कर घर बैठा दिया जाता है।उसी कड़ी में जो सुशांत सिंह राजपूत बिहार के लाल कि जो आत्महत्या हुई है यह आत्महत्या नहीं इसको पूर्वांचल विकास महासंघ ट्राइसिटी चंडीगढ़ हत्या मान रही है क्योंकि यह वीर जवान आत्महत्या करने वाला नहीं था लेकिन  फिल्म इंडस्ट्री के अंतर्गत में जो माफियाओं का राज चल रहा है उसमें सीधे साधे भोले-भाले व्यक्तियों का गुजारा नहीं है  इस मजबूरी में आकर इस नौजवान ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया जिससे  जो आज पूरे देश के नौजवान गुस्से में है। उन्होंने मांग की कि फिल्म इंडस्ट्री के अंतर्गत में माफियाओं का राज चल रहा है उसको खत्म किया जाए और सुशांत सिंह राजपूत हत्या का सीबीआई जांच हो और जो भी इसमें दोषी पाया जाए उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।   श्रद्धांजलि  समारोह में अरविंद सिंह ,सरपंच सरदार तजिंदर सिंह, उमेश श्रीवास्तव, मोहन गुप्ता, नरेश यादव, इंदल यादव, श्यामा देवी, आरती, लक्ष्मी, देवी, उषा, देवी मधु, देवी रिंकी आदि  ने श्रद्धांजलि समारोह में  हिस्सा लिया और सभी लोगों ने एक स्वर में सुशांत सिंह राजपूत की हत्या की सीबीआई जांच की मांग की है।

No comments: