Thursday 25 June 2020

NT24 News : प्रभु प्रेमियों को चरणामृत देने को लगाया....

प्रभु प्रेमियों को चरणामृत देने को लगाया ऑटोमेटिक 
सेंसर ऑपरेटेड डिस्पेंसर
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
चंडीगढ़ में कई स्थानों पर मंदिर कोविड-19 के कारण लगभग 2 महीने से बंद रहेl प्रशासन के निर्देशानुसार 8 जून 2020 को मंदिर स्थल खोले गएl  जिसके लिए प्रशासन द्वारा कुछ दिशा निर्देश दिए गए जिनकी पालना सभी मंदिर पूर्ण रूप से कर रहे हैंl इन्हीं को ध्यान रखते हुए आज लाल द्वारा मंदिर में प्रभु प्रेमियों को चरणामृत देने के लिए एक ऑटोमेटिक सेंसर ऑपरेटेड डिस्पेंसर लगाया गया जिससे मंदिर में आने वाले प्रभु प्रेमी चरणामृत ग्रहण कर सकेंगे जिसको देने के लिए पुजारी एवं सेवादारों की आवश्यकता नहीं होगी इससे सोशल डिस्टेंस को कायम रखते हुए चरणामृत लिया जा सकता है जो कि चरणामृत की मात्रा अनुसार ही ऑटोमेटिक प्राप्त होता है इसका उद्घाटन वार्ड नंबर 9 पार्षद गुरबख्श रावत ने किया इस शुभ अवसर पर हिंदू पर महासभा के प्रधान बीपी अरोड़ा भी मौजूद रहे श्री लाल द्वारा मंदिर प्रबंधक कमेटी के कार्यकर्ता अशोक गुप्ता सेक्रेटरी सुरेंद्र पाठक एडमिशन मैनेजर दिनेश गुप्ता सेक्रेटरी हेमंत पूरी खजांची एवं पुजारी राकेश शर्मा पुजारी गिरजानंद आदि उपस्थित रहे श्री लाल द्वारा मंदिर के चेयरमैन श्री श्री 1008 महंत रामसुंदर दास जी महाराज गद्दी नशीन ध्यानपुर के सानिध्य में सभी कार्य संपन्न किए जा रहे हैं श्री लाल द्वारा मंदिर में उठाया गया कदम बहुत ही सराहनीय है आशा करते हैं कि सभी मंदिर इसी प्रकार से प्रयास करेंगे ताकि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को सुनिश्चित किया जा सके कि उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मंदिर द्वारा पूर्ण व्यवस्था की गई है

No comments: