पीएचडी चैंबर ने कोरोना वॉरियर्स के लिए प्रशासन को
सौंपी 56
हजार एप्पल जूस की बोतल
-मिशन फतेह में अपना पूरा योगदान डाल रहा है चैंबर: करण गिलहोत्रा
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
पीएचडी
चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री और पीएचडी रूरल डिवेंलपमेंट फाउंडेंशन की ओर से
कोका कोला के सहयोग से कोविड-19 से प्रभावित लोगों को राहत
पहुंचाने का सिलसिला जारी है। जिसके तहत सोमवार को जरूरतमंदों और कोरोना वॉरियर्स
के लिए 56 हजार एप्पल जूस की बोतलों के दो ट्रक डिप्टी
कमिशनर रामवीर और एसएसपी डॉ संदीप गर्ग को सौंपे गए। यह एप्पल जूस प्रशासन की ओर
से सफाई कर्मचारियों, डॉक्टरों, मरीजों,
डयूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों में वितरित किया जाएगा। डीसी
रामवीर और एसएसपी डॉॅ संदीप गर्ग की ओर से पीएचडी चैंबर पंजाब के चेयरमैन करण
गिलहोत्रा व जिला कनवीनर घनश्याम कांसल का आभार प्रगट किया गया। डीसी रामवीर और
एसएसपी डॉ संदीप गर्ग ने कहा कि चैंबर की ओर से कोविड-19 के
दौरान पहले भी पीपीई किटे, मास्क, वेंटीलेटर,
थरमोस्केनर, सैनिटाइनजर आदि दिए जा चुके है
जिसे जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा चुका है। चेयरमैन करण गिलहोत्रा व जिला कनवीनर
घनश्याम कांसल का कहना है कि मिशन फतेह में चैंबर पूरी तरह अपना सहयोग कर रहा है।
हर हाल में मिशन फतेह किया जाएगा। चैंबर प्रार्थना करता है कि उद्योग जगत जल्द
कोरोना महामारी की मार से बाहर निकले तांकि बेपटरी हो
चुकी जिंदगी को जल्द पटरी पर लाया जा सके। लोग पहले की तरह सुरक्षित जीवन व्यतीत
कर सके। मौके पर फाइनांस सचिव एमपी सिंह, रिंकू दानी,
संजीव चोपड़ा किटी, लक्की गोयल आदि उपस्थित
थे।
No comments:
Post a Comment