Sunday 19 July 2020

NT24 News : सेरड़ी जमराड़ी के लोग पिछले तीन महीने...

सेरड़ी जमराड़ी  के लोग पिछले तीन  महीने से बिजली की आँख मिचौनी से परेशान
एन टी 24 न्यूज़
बीबीएन
कविता गौत्तम / विनय
निकटवर्ती गाँव सेरड़ी जमराड़ी  के लोग पिछले तीन  महीने से बिजली की आँख मिचौनी से परेशान हैं ।   लाइट का कोई पता नहीं होता कि कब चली जाएगी, और चली गयी तो कब आएगी ।अगर लाइट आती भी है  तो वोल्टेज बहुत ज्यादा कम ज्यादा होती है  कभी बहुत ज्यादा हो जाती है और कभी बिलकुल ही कम ।   सेरडी निवासी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि  यह सिलसिला पिछले 3 महीने से चल रहा है  और  इस लाइट की वजह से उनका  अभी तक लगभग 50000 का नुकसान हो चुका है । एलइडी टीवी और डिश टीवी मोटर ,वाशिंग मशीन, हाई वोल्टेज  की वजह से खराब हो चुके हैं । इसकी शिकायत  उन्होंने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी की थीऔर जो यहां पर लाइनमैन है, उनको भी बताया था । लेकिन अभी तक इसका कोई हल नहीं निकाला गया है । गर्मियों के दिनों में  बहुत ज्यादा समस्या हो रही है क्योंकि  यहां पर गर्मी वैसे ही बहुत ज्यादा होती है और दोपहर के समय तो लाइट बिल्कुल नहीं होती है । पंखे कूलर सब शोपीस बनकर रह गए हैं । भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले दिनों जब से यहाँ पर थ्री फेज वाली लाइन बनी है, उसके बाद यह वोल्टेज की समस्या चल रही है । जब इस विषय में कनिष्ठ अभियंता चरण दास से बात की तो उन्होंने बताया कि उनके दफ्तर में अभी तक  इस तरह की कोई शिकायत नहीं आई  है।  उन्होंने कहा कि कई बार मौसम की वजह से लाइन  में गडबडी आ जाती है   तो इस प्रकार की समस्या आ जाती है और उनके विभाग की कोशिश होती है कि जल्दी से जल्दी समस्या का समाधान हो जाये ।  एक तो फील्ड में स्टाफ बहुत कम है , दुसरे पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण आने जाने में समय लग जाता है ।  कई जगह तो बिजली की लाइन घने जंगलों से होकर जा रही है, वहां पैदल जाने में बहुत समय लगता है। देखने में आया है कि जहाँ भी बिजली विभाग में बात करें तो अधिकारीयों का एक ही कहना  होता है कि स्टाफ कम है ।  क्या सरकार के ध्यान में यह बात नहीं है ? शहरी क्षेत्रों में तो बिजली के  शिकायत कक्ष में  हर समय स्टाफ उपलब्ध रहता है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में छोटी से समस्या के समाधान में भी कई बार दो-दो दिन लग जाते है ।  क्या ग्रामीण क्षेत्र के लोग बिजली का बिल नहीं देते, यह सोचने वाली बात है ।

No comments: