Sunday, 19 July 2020

NT24 News : तहसील रामशहर हिंदू धर्म परिवर्तन करवाने..........

तहसील रामशहर हिंदू धर्म परिवर्तन करवाने वालों पर शिकंजा कसना हुआ शुरू
एन टी 24 न्यूज़ 
बीबीएन
कविता गौतम/ विनय 
तहसील राम शहर के साथ 3 पंचायतें बहेड़ी, रामशहर, मटूली मैं हिंदू धर्म को अंदर ही अंदर खोखला करने के मामले लगातार कोरोना काल में सामने आ रहे हैं आज ग्राम पंचायत रामशहर में सभी हिंदू सनातन धर्म के साथ एकजुट होकर हिंदू धर्म को बचाने के लिए सभी को जागरूक किया गया ऐसे में नालागढ़ क्षेत्र से विश्व हिंदू परिषद के सह जिला ध्यक्ष बल्ला, प्रखंड सह जिला रामशहर डॉ अमर सिंह, सर नगर कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नालागढ़ से राकेश कुमार, जिला कार्यवाह महेश कौशल, राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी प्रभारी हिमाचल प्रदेश यशपाल शर्मा मौजूद रहे इनके साथ आज ग्राम पंचायत रामशहर के स्थानीय जनता जिनमें रामशहर से अशोक वर्मा, रमन बस्सी, चमन लाल शर्मा, चेतन शर्मा, बहेड़ी पंचायत से धर्म सिंह, केहर सिंह मौजूद रहे ग्राम पंचायत बहेड़ी के पूर्व प्रधान इंदरजीत व केहर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा की तहसील रामशहर के साथ 3 पंचायतें ऐसी है जहां पर हिंदू धर्म को धर्म परिवर्तन करने के लिए ईसाई मशीनरी लगातार अपने प्रयास कर रही हैl क्या कहती है ईसाई मशीनरी पूर्व प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि ईसाई मशीनरी हिंदू धर्म को धर्म परिवर्तन करने के लिए उकसाह रही है और पहाड़ी क्षेत्र की भोली-भाली जनता ऐसे लोगों के जाल में लगातार फंस रही है ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत बहेड़ी मैं देखने को मिल रहा है जहां पर धर्म परिवर्तन करने के लिए गांव के लोगों को लालच देकर धर्म परिवर्तन करने के लिए उकसाया  जा रहा हैl ईसाई मशीनरी हिंदू धर्म को परिवर्तन के बाद कहती है कि आपको धूप बत्ती पूजा पाठ व किसी के घर में आना जाना उचित नहीं है यानी हिंदू धर्म के खिलाफ इनकी बातें हैंl विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष राजीव भल्ला ने जानकारी देते हुए कहा कि धर्म परिवर्तन करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और हम लगातार ऐसा करने वालों के लिए शिकंजा कसना अब शुरू कर दिया है लगातार हम राम शहर में ऐसे मामलों पर रोक लगाने के लिए केहर सिंह के साथ जुड़कर कार्य में लगे हुए हैंl बहेड़ी के रहने वाले केहर सिंह ने भी इस बात को सभी हिंदू धर्म के लोगों के सामने खुलकर बताई उन्होंने रामशहर पुलिस में भी धर्म परिवर्तन करने के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थाना पुलिस रामशहर एसएचओ रूपलाल ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। और कहां है कि ऐसा धर्म परिवर्तन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगीl

No comments: