ड्रीम शेपर्स अकेडमी अमरावती के विद्यार्थीयो ने
चमकाया
सेन्टर का नाम
एंटी 24 न्यूज़
कविता गौतम/ विनय
बीबीएन
ड्रीम शेपर्स अकेडमी अमरावती के विद्यार्थीयों ने
सीबीएसई की दसवीं कक्षा में अच्छा प्रर्दशन किया है। अकेडमी के 40 प्रतिशत
से अधिक बच्चों ने 85℅
से उपर अंक लेकर स्कूल तथा अकेडमी का नाम उंचा किया है। अकेडमी
प्रबन्धक द्वारा इस अवसर पर सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएं
दी गई। ड्रीम शेपर्स अकेडमी के प्रिंसिपल डाक्टर सुरेश ठाकुर ने जानकारी देते हुए
बताया कि अकेडमी की छात्रा सलोनी ने 96.6℅ अंक हासिल किये जबकि भावेश
सुकान्त ने 89.8℅ अंक
प्राप्त करके मैरिट में स्थान हासिल किया है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की इस वैश्विक महामारी के समय में बच्चों की पढाई का नुकसान न हो इसलिए
अकेडमी द्वारा नौवीं से बाहरवीं कक्षा की बोर्ड और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षओं के
लिये ऑन लाईन कोचिंग उपलब्ध करवाई जा रही है।
No comments:
Post a Comment