Tuesday, 19 January 2021

NT24 News : 25 जनवरी को मनाया जायेगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस : जिला मजिस्ट्रेट

 25 जनवरी को मनाया जायेगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस : जिला मजिस्ट्रेट

मतदाता दिवस पर आयोजित होंगें विभिन्न कार्यक्रम साथ ही सम्मानित होंगे बी.एल.ओ.

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार

सहारनपुर

जिला मजिस्ट्रेट श्री अखिलेश सिंह ने कहा कि 25 जनवरी को सभी विभागाध्यक्ष/कार्यालयाध्यक्षों द्वारा अपने अधीनस्थ कार्यालयों में पुर्वान्ह 11: 00 बजे राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाए जाने का निर्णय लिया हैं। उन्होने कहा कि आयोजित कार्यक्रमों में अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई जाए। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों की फोटों एवं वीडियोग्राफी कराकर उसकी सीडी/ डीवीडी 27 जनवरी 2021 तक जिला निर्वाचन कार्यालय में अवश्य उपलब्ध कराई जाए। अखिलेश सिंह आज कलेक्ट्रेट सभागार में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी 2021 को 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन की समीक्षा कर रहे थे। उन्होने कहा कि इस अवसर पर जनपद के 10 दिव्यांग मतदाताओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2021 लिखी कैप लगाकर सम्मानित किया जाए। साथ ही प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में सर्वोत्तम कार्य करने वाले बी0एल00 को भी पुरस्कृत भी किया जाए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रत्येक बूथों पर तथा विभिन्न स्तरों पर कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं द्वारा शपथ ली जायेगी। पूर्वान्ह में बी0एल00 द्वारा बूथ पर निर्वाचक/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा वी0आर0सी0 पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जायेगा। उन्होने कहा कि मुख्यालय पर इसका आयोजन गांधीपार्क स्थित जनमंच प्रेक्षागृह में किया जायेगा। जिला मजिस्टेªट ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक युवाओं और महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जिले में स्थित कालेजों , महाविद्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता शपथ दिलाने के साथ-साथ स्कूल कालेजों में प्रभात फेरी, स्लोगन, राइटिंग, निबन्ध लेखन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता तथा रैली आदि का आयोजन किया जाए। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाये। 25 जनवरी 2021 को आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में नये मतदाताओं को फोटो, पहचान पत्र के साथ आयोग द्वारा पूर्व निर्धारित बैज भी दिया जाये। जिसका स्लोगन सभी मतदाता बनें सशक्त, सतर्क, सुरक्षित एवं जागरूकहोगा। उन्होने कहा कि कार्यक्रम में कोविड-19 महामारी के रोकथाम के संबंध में सोशल डिस्टेसिंग सहित अन्य बचाव हेतु सुरक्षा सावधानियों को ध्यान रखा जाए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री एस0बी0सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री विनोद कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट श्री सुरेश कुमार सोनी, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी नकुड श्री हिमांशु नागपाल, उप जिलाधिकारी सदर श्री अनिल कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी देवबन्द श्री राकेश कुमार, डिप्टी कलेक्टर श्री पूरण सिंह राणा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आलोक कुमार शर्मा, श्री सुरेन्द्र चौहान, श्री सुधीर जोशी, आदि मौजूद रहे।

No comments: