Tuesday 19 January 2021

NT24 News : आप प्रतिनिधिमंडल निकाय चुनाव को लेकर राज्य चुनाव आयुक्त से मिला

आप प्रतिनिधिमंडल निकाय चुनाव को लेकर राज्य चुनाव आयुक्त से मिला

हरपाल सिंह चीमा के नेतृत्व में आपविधायकों का प्रतिनिधिमंडल चुनाव 

आयोग पहुंचा

चुनाव में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की मांग की

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

विधान सभा में विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल पंजाब में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर मंगलवार को राज्य चुनाव आयुक्त जगपाल सिंह संधू से मिले  सभी विधायकों ने चुनाव आयुक्त से स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव का आह्वान किया। प्रतिनिधिमंडल में  विधायक कुलतार सिंह संधवां, अमरजीत सिंह संदोआ, मास्टर बलदेव सिंह जैतो शामिल थे। सभी विधायकों ने राज्य चुनाव आयुक्त के सामने अपनी मांग रखी और आयोग को अपनी मांग पर संज्ञान लेने की अपील करते हुए कहा कि ज्यादातर मतदाताओं और उम्मीदवारों के बीच एक डर पैदा हो गया है कि सत्ताधारी पार्टी चुनाव जीतने के लिए सरकारी संसाधनों और तंत्रों का दुरुपयोग कर सकती है और लोगों को डराकर या लालच देकर चुनाव को प्रभावित कर सकती है। इसलिए एक स्थान पर ज्यादा दिनों से तैनात सिविल और पुलिस अधिकारियों का तुरंत स्थानांतरण किया जाए और उनकी गतिविधियों पर आयोग द्वारा नजर रखी जाए। आप प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयुक्त को ध्यान दिलाते हुए कहा कि जिस तरह पहले की सत्ताधारी पार्टी बूथों पर कब्जा कर अपने उम्मीदवारों को वोट दिलवा देती थी, हमें शक है कि इस बार के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के नेता भी ऐसा कर सकते हैं। विधायकों ने मांग की कि निकाय चुनाव के दौरान अर्धसैनिक बलों को राज्य भर में तैनात किया जाए ताकि लोग बिना किसी भय के मतदान का प्रयोग कर सकें और चुनाव स्वतंत्र एवं निष्पक्ष हो सके। विधायकों ने चुनाव प्रक्रिया पर ध्यान दिलाते हुए राज्य चुनाव आयुक्त से कहा कि 14 फरवरी को मतदान और 17 फरवरी को परिणाम की तारीख घोषित की गई है। वोटिंग के 2 दिनों के भीतर सत्ताधारी पार्टी वोटों के साथ छेड़छाड़ करके अपने पक्ष में फैसला कर सकता है। आप विधायकों ने कहा कि इस बार के चुनाव में प्रत्येक वार्ड में वोटों की संख्या बहुत अधिक नहीं है। इस बार प्रत्येक वार्ड में लगभग 4000 वोट हैं। ईवीएम में वोटों को गिनने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। इसलिए मतगणना भी उसी दिन की जानी चाहिए ताकि जनता में वोटों के साथ छेड़छाड़ को लेकर किसी भी तरह का भ्रम न रहे। विधायकों ने कहा कि अगर पूर्व के निकाय चुनावों पर भी गौर करें, तो पहले भी जिस दिन नगर निगमों, नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव होते थे, परिणाम भी उसी दिन घोषित कर दिए जाते थे। इस मौके पर नील गर्ग, गोविन्दर मित्तल, गैरी बडि़ंग, गोल्डी कंबोज आदि नेतागण उपस्थित थे।

No comments: