जय माँ क्लब-28 द्वारा आयोजित वैक्सीनेशन कैम्प
के दूसरे दिन भी 257 लोगों ने फ्री वैक्सीनशन का लाभ उठाया
दो दिन में कुल 498 लोगो का टीकाकरण हुआ
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चण्डीगढ़
जय माँ क्लब-28 की तरफ से आज दूसरे दिन भी 18 से 44 वर्ष की आयु का कोविड वैक्सीनेशन कैम्प सेक्टर
28 की सरकारी आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी, (नजदीक
नानकसर गुरुद्वारा) चंडीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से लगाया गया। जय माँ
क्लब के कोषाध्यक्ष नरिंदर पाल गुगनानी ने बताया कि वैक्सीनेशन कैम्प जिसमे आज
दूसरे दिन भी 257 लोगों ने फ्री वैक्सीनशन का लाभ उठाया। जय माँ क्लब -28 के अध्य्क्ष व भाजपा जिला अध्यक्ष मनीष भसीन
मनु ने बताया कि दो दिन में 498 लोगो का टीकाकरण हुआ। कैम्प
में लोगो का टीकाकरण का उत्साह देखते ही बनता था, जिसमें
सेक्टर वासियो ने बहुत सहयोग दिया। मनीष भसीन मनु ने बताया जय माँ क्लब की तरफ से
आगे भी समाज कल्याण के काम किये जाते है और किये जायेंगे। कैम्प में क्लब के मेंबर्स
प्रेमलता, राजेश जगपाल, बिमल मनचंदा, आशु भसीन, हितेश
परुथी, दलीप आनंद, नंदकिशोर भसीन,
नवीन गोयल, सुनील बागड़ी, ईशु मनचंदा, अभिषेक शर्मा, अदिशा
शर्मा, अरुणा शर्मा व अन्य लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment