पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप घोटाले के मामलो में आम आदमी पार्टी की हुई जीत, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने संघर्ष के समक्ष टेके घुटने : भगवंत मान
विनय कुमार शर्मा
लुधियाना
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के प्रधान और सांसद भगवंत मान ने कहा कि
‘आप’ के योद्धाओं की तरफ से
रखे मरण व्रत के कारण सरकार पर दबाव बना और सरकार को दलित विद्यार्थियों की पोस्ट
मैट्रिक स्कॉलरशिप (वजीफा) राशी जारी करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। इस फैसले को
आम आदमी पार्टी की जीत करार देते मान ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ‘आप’ योद्धाओं के संघर्ष के समक्ष घुटने टेके हैं। कांग्रेस सरकार की ओर से दलित विद्यार्थियों की पोस्ट मैट्रिक
स्कॉलरशिप में किए घोटाले के खिलाफ धरने पर बैठे पंजाब विधान सभा में नेता
प्रतिपक्ष की उप नेता सरबजीत कौर माणूंके और मनविंदर सिंह ग्यासपुरा और अन्य
नेताओं की भूख हड़ताल खत्म करवाने के लिए भगवंत मान आज लुधियाना में पहुंचे हुए
थे। इस समय मान ने सरबजीत कौर माणूंके और मनविंदर सिंह ग्यासपुरा समेत भूख हड़ताल
पर बैठे नेताओं को जूस पिला कर भूख हड़ताल खत्म करवाई। मान
ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह अब अपने भ्रष्टाचारी मंत्री साधु सिंह
धर्मसोत को तुरंत बर्खास्त करें, जिस ने इस स्कॉलरशिप में 64
करोड़ रुपए का गबन कर दलित विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़
किया है। उन्होंने कहा अगर कैप्टन अमरिंदर सिंह भ्रष्ट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत
को बर्खास्त नहीं करते तो आम आदमी पार्टी पंजाब भर में एक बड़ा जन आंदोलन शुरू
करेगी। मान ने कहा पंजाब सरकार की नीयत बुरी है, जबकि दिल्ली
की केजरीवाल सरकार की नीयत लोग समर्थकी, क्योंकि दिल्ली
सरकार प्राईवेट कंपनियों से बिजली खरीद कर लोगों को मुफ्त में दे रही है। उन्होंने
कहा कि कांग्रेस, अकाली दल बादल और भारतीय जनता पार्टी की
सरकारों ने लोक विरोधी फ़ैसले किये हैं और पंजाब के लोग 2022 के चुनाव में इनको अच्छा सबक सिखाएंगे। भगवंत मान ने कहा कि वजीफा राशि
जारी करने के फ़ैसले से सिद्ध हुआ है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली
कांग्रेस सरकार अब तक झूठ बोल रही थी कि सिर्फ केंद्र सरकार की ही बकाया रकम रहती
है। जबकि अब सरकार ने अपने हिस्से का 40 प्रतिशत पैसा
कालेजों को देना स्वीकार किया है, जो कि करीब 200 करोड़ रुपए बनता है। लगातार भूख हड़ताल करने वाले सरबजीत कौर माणूंके,
मनविंदर सिंह ग्यासपुरा, जिला प्रधान ऐस.सी
विंग धरमिन्दर सिंह फौजी, अमित शर्मा लाडी, अमन चैन, जीवन सिंह संगोवाल, जगदीप
सैनी और सुखजीवन मोही समेत वर्करों का धन्यवाद करते भगवंत मान ने कहा कि आम आदमी
पार्टी पंजाब के लोगों की सेवा चौंकीदार बन कर कर रही है और भविष्य में भी
कांग्रेस सरकार के गलत कामों पर नजर रखती रहेगी और लोगों के हकों पर डाका नहीं
मारने देगी। इस समय पंजाब विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष
हरपाल सिंह चीमा, विधायक प्रिंसिपल बुद्धराम, विधायक जै कृष्ण सिंह रोड़ी, विधायक जगतार सिंह
जग्गा हिस्सोवाल, प्रदेश प्रधान एस.सी विंग लाल चंद
कटारूचक्क, जिला प्रधान सुरेश गोयल, गुरलाल
घनौर, प्रदेश सचिव अमनदीप सिंह मोही समेत अनेकों वर्कर
उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment