पार्षद शक्ति प्रकाश देवशाली ने 'पौधरोपण अभियान' के अंतर्गत दो पौधे लगाए
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
वार्ड न. 20 के पार्षद शक्ति प्रकाश देवशाली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन बात को सेक्टर 29 के
निवासी रघुबीर सिंह नैनवाल के घर पर उनके परिवार के साथ सुना । देवशाली ने बताया
कि रघुबीर सिंह नैनवाल अपने मोहल्ले में साफ़-सफाई और हरियाली का बहुत ध्यान रखते
हैं। उन्होंने अपने घर के सामने के स्थान को जहाँ पर
पहले मलबे का ढेर लगा होता था, अपने साथियों के साथ
मिलकर एक हरे - भरे उद्यान के रूप में विकसित कर दिया है। पार्षद देवशाली ने बताया
की मन की बात के पश्चात् उन्होंने परिवार के साथ भी बात की। सभी सदस्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर उत्साहित थे और उन्होंने कहा कि
प्रधानमंत्री दूरस्थ क्षेत्रों में समाज कल्याण और राष्ट्र निर्माण हेतु प्रयासरत
लोगों से सीधी बात करते हैं और उन्हें देश-दुनिया के समक्ष आदर्श व्यक्ति रूप में
प्रस्तुत करते हैं, उनके ऐसे कार्यक्रमों से उनकी लोक प्रियता
में और अधिक बढ़ोतरी हो रही है। 'मन की बात' के पश्चात् पार्षद शक्ति प्रकाश देवशाली ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा
हरित चंडीगढ़ हेतु चलाये रहे 'पौधरोपण अभियान' के अंतर्गत दो पौधे भी लगाए। इस अवसर पर
उनके साथ प्रकाश गोसाईं, राजिंदर कुमार और रामदेव यादव
भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment