एयरोफ्लाई शिक्षा संस्थान ने मनाया
15 अगस्त
15 अगस्त को एयरोफ्लाई के छात्रों
ने धूमधाम से मनाया
रंगारंग कार्यक्रम पेश कर छात्रों
ने मनाया 15 अगस्त
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
चंडीगढ़ सेक्टर 17 स्थित एयरहोस्टेस
शिक्षा संस्थान एयरोफ्लाई अकादमी ने 15 अगस्त को धूमधाम से मनायाl कार्यक्रम
के दौरान अकादमी के मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल सलारिया ने कहा की छात्रों ने पंजाबी, हिमाचली, वेस्टर्न
डांस कर रंगारंग कार्यक्रम पेश किया और भारत की आन बान और शान की खातिर मर मिटने
वाले सैनिकों के कारण मिली 15 अगस्त स्वतंत्रता की खुशी के दिवस को उत्साह के साथ
मनाया हैl साथ
ही उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते जिन दिक्कतों का सामना सभी भारत वासियों ने
किया उससे बचने के लिए वह मास्क पहन कर रखें और उचित दूरी बनाए रखेंl संस्थान
को कोरोना काल के बाद शुरू हुए अभी मात्र 1 माह ही हुआ है l 15
अगस्त के चलते और इससे पहले भी संस्थान आर्मी जवानों के बच्चों को एयर होस्टेस की
शिक्षा के चलते स्कॉलरशिप भी देता आया हैl
अकादमी के छात्रों ने भांगड़ा, गिद्दा, नाटी, वेस्टर्न
डांस और आर्मी के जवानों के लिए गीत पेश किएl
कार्यक्रम के दौरान गुरप्रीत सिंह धालीवाल, चारीता, अनू, शिवलता, अंजू
ने भाग लेकर 15 अगस्त को छात्रों के साथ उत्साह पूर्वक मनायाl
No comments:
Post a Comment