टकसाली नेता मंजीत सिंह रायकोट आप में हुए शामिल
हरपाल सिंह चीमा तथा मीत हेयर ने रायकोट व उनके साथियों का किया
स्वागत
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
लुधियाना
आम
आदमी पार्टी आप को लुधियाना जिले में मजबूत बनाते हुए टकसाली अकाली नेता मंजीत
सिंह रायकोट और नगर काउंसिल रायकोट से तीन बार उपाध्यक्ष रहे मुलख राज सिंह अपने
सहयोगियों के साथ शुक्रवार को आप में शामिल हो गए। आप द्वारा जारी एक बयान में
मंजीत सिंह रायकोट को पार्टी के वरिष्ठ नेता और विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा और
विधायक मीत हेयर द्वारा औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल किया। मंजीत सिंह रायकोट
शिरोमणि अकाली दल (बादल) के शहरी अध्यक्ष, ब्लॉक
अध्यक्ष और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रहे हैं और कुछ समय के लिए शिरोमणि अकाली दल
यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य के रूप में भी काम कर चुके हैं। वहीं, मुलख राज सिंह अपने छात्र जीवन से ही राजनीति
में सक्रिय रहे हैं और कॉलेज के अध्यक्ष भी थे। मुलख राज सिंह ने 1998 में अकाली दल बादल की ओर से रायकोट नगर परिषद में पार्षद का चुनाव जीता था
और 2008 और 2015 में भी पार्षद रह चुके
हैं। इसके अलावा तीन बार रायकोट नगर परिषद के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। मंजीत
सिंह रायकोट के साथ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह कैले,
राष्ट्रीय संयुक्त सचिव तेजिंदर सिंह, स्थानीय
नेता मनजिंदर सिंह, सतवीर सिंह, मोहनी
और युवा नेता ज्योति रायकोट के साथ अन्य साथी भी आप में शामिल हो गए।
No comments:
Post a Comment