Wednesday, 25 August 2021

NT24 News : टीएमटी तकनीक से 500 स्टिचलेस नी रिप्लेसमेंट किए....

टीएमटी तकनीक से 500 स्टिचलेस नी रिप्लेसमेंट किए

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ

इस साल जनवरी में लॉन्च की गई ट्ररू मोशन तकनीक’(टीएमटी) द्वारा आईवी अस्पताल, मोहाली में 100 प्रतिशत सफलता दर के साथ 500 से अधिक स्टिचलेस नी रिप्लेसमेंट किए जा चुके है। बुधवार को यहां एक होटल में  प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह जानकारी देते हुए आईवी अस्पताल, मोहाली में आर्थोपेडिक व ज्वाइंट रिप्लेसमेंट के डायरेक्टर व हेड , भानु प्रताप सिंह सलूजा ने कहा कि टीएमटी एक सरल और एलिगेंट तकनीक है जिसमें केवल 15 से 20 मिनट का सर्जिकल समय लगता है। यह तकनीक एक वरदान है व इस तकनीक से गठिया के रोगियों को विशेष रूप से लाभ होता है। उन्होंने बताया की टीएमटी में स्टिच-लेस सर्जरी की तकनीक के माध्यम से घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी के 6-घंटे के भीतर ही मरीज चलना शुरू कर सकता है व फॉलोअप की आवश्यकता भी नहीं होती है। डॉ भानु प्रताप सिंह सलूजा को इस क्षेत्र में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है और अब तक 15000 से अधिक ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी कर चुके हैं। ट्ररू मोशन तकनीकके लाभ: कम से कम चीर-फाड़ ,स्टिच-लेस नी-रिप्लेसमेंट, मिनिमम ब्लड लॉस,मिनिमम स्टे (4-5 दिन का),आईसीयू में नहीं रहना पड़ता है ,न्यूनतम सर्जिकल समय (केवल 15-20 मिनट),ड्रेनेज पाइप (युरिनरी/एपीड्यूरल) की जरूरत नहीं,शून्य संक्रमण दर,मिनीमम थेरेपी व होम केयर फैसिलिटी ।

 

No comments: