कांग्रेस मजबूत आधार वाले दावेदार को देगी वार्ड में टिकट -अनवार उल्ल हक
कहा भाजपा ने शहर में
विकास के नाम पर नहीं लगाई ईंट
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
नगर निगम चुनाव में
कांग्रेस पार्टी वार्ड में मजबूत आधार रखने वाले जिताऊ चेहरों को ही टिकट देगी
तांकि पार्टी ज्यादा से ज्यादा सीटें जीत कर नगर निगम में मेयर बना सके। उन्होंने
कहा कि भाजपा ने शहर में विकास के नाम पर ईट नहीं लगाई जिससे शहर , गांव, कालोनियो में भाजपा
का विरोध हो रहा है और लोग नगर निगम चुनाव में भाजपा को सिरे से नकार देगें। यह दावा मंगलवार को प्रदेश
कांग्रेस के उपाध्यक्ष और वार्ड नंबर 25 और 26 के प्रभारी अनवार उल्ल हक ने डडडूमाजरा में
आयोजित बैठक में किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने शहर में अनेको विकास
कार्य करवाए है। पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल ने लोगों को विकास के अनेको
सौगाते दी है। उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव दिसंबर माह में प्रस्तातिव है ऐसे
में कांग्रेस पार्टी के पास एक एक वार्ड दर्जन दर्जन भर उम्मीदवार टिकट लेने के
लिए दावा कर रहे है । लेकिन पार्टी वार्ड में सर्वे करवा जिताऊ उम्मीदवार को ही
टिकट देकर मैदान में उतारेगी। हक ने कहा कि भाजपा का शहर में जबरदस्त विरोध है क्योकि
भाजपा ने शहर में विकास का कोई कार्य नहीं करवाया है। मंहगाई से लोग परेशान है।
उन्होने कहा कि आम आदमी पार्टी का शहर में कोई अतिस्तत्व नहीं है। लोग दोनों को
नकार कर कांग्रेस की नगर निगम बनायेगें। उन्होंने कहा कि सभी दावेदार पार्टी की
नीतियों को घर घर पहुंचाए और कांग्रेस को मजबूत करें । इस मौके पर जिला प्रधान
देंवेंद्र गुप्ता, पूर्व मेयर कमलेश बनारसी दास,
बनवारी लाल, कुलदीप सिंह, मोहम्मद सलीम खान, ममता राणा, मदन
लाल मद्दी बाजीगर सैल के चेयरमेन, सविता, पूजा, राजेश, राम स्वरूप,
सुनील सूद, अश्वनी, महावीर,
अजीत गिल, हरजिंद्र सिंह प्रिंस और विशाल भी
उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment