हेल्थ मिनिस्टर बलबीर सिंह सिद्धू ने चिकित्सा जगत के
प्रतिष्ठित डॉक्टर्स को पिलर्स ऑफ मेडिकल साइंसेज में किया सम्मानित
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
पिलर्स ऑफ मेडिकल साइंसेज का आयोजन आयोजन पंजाब सरकार, स्वास्थ्य
और परिवार कल्याण विभाग के सहयोग से उन चिकित्सा दिग्गजों को मान्यता देने के लिए था जो लंबे समय से स्वास्थ्य सेवा उद्योग में अपनी
अथक भावना के साथ विशेष रूप से कोविड संकट के दौरान
सेवा कर रहे हैं ।हेल्थ मिनिस्टर बलबीर सिद्धू
ने महामारी के दौरान निस्वार्थ भाव से आम जनता की मदद करने के लिए चिकित्सा
बिरादरी को धन्यवाद दिया। अवार्ड समारोह डॉक्टर्स , फार्मास्यूटिकल्स,
मेडिकल स्कूलों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के महान प्रयासों को पहचान
कर सम्मानित करना था । गोपाल अरोड़ा, संस्थापक कृष्ण अरोड़ा और सीईओ साजन शर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम में
निजी और सरकारी दोनों सेक्टर्स के धुरंधर डॉक्टरस के
प्रोफाइल्स की गहन स्टडी हुई । जूरी, अतुल कुमार नासा (कार्यालय प्रमुख, नियंत्रण और
लाइसेंसिंग प्राधिकरण / उप औषधि नियंत्रक) द्वारा सभी प्रोफाइल
की जांच व विभिन्न मानदंडों जैसे उनकी योग्यता, सीएसआर
गतिविधियों, कोविड के दौरान सेवा, प्रकाशनों
/ रिसर्च आदि के आधार पर किया गया था। गौरतलब है कि
पंजाब सरकार व अमनदीप अस्पताल अमृतसर , डॉ सुखदीप सिंह
सिधूके डॉक्टरों को प्रमुखता से सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment