देश आतंकवाद के खिलाफ भीतरी कार्यवाही करने के साथ सीमा पार आतंकी ठिकानों को नष्ट करने में कामयाब: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
पंजाब युनिवर्सिटी में तीसरा बलरामजी दास टंडन मेमोरियल
लैक्चर आयोजित
संघ और पार्टी से उठकर बलरामजी दास टंडन की समाज सेवा
की परम्परा को जारी रखने में
कोम्पिटेंट फाउंडेशन प्रयासरत: संजय टंडन
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
दुनिया की कोई ताकत ‘देश के ताज’ जम्मू और कश्मीर को भारत से अलग नहीं कर सकती है। वर्तमान में आतंकवाद के
खिलाफ भारत देश के भीतर कार्यवाही तो कर ही रहा है साथ ही जरुरत पड़ने पर सीमा के
पार तकवादी ठिकानों को नष्ट करने में भी सफलता प्राप्त कर रहा है। यह बात देश के
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पंजाब युनिवर्सिटी द्वारा आयोजित तीसरे बलरामजी दास
टंडन मैमोरियल लैक्चर के अंर्तगत ‘नैश्नल सेक्योरिटी’
विषय पर अपने विचार रखते हुये कही। राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में
बल देते हुये कहा कि भारत की ताकत के पैमाने से अब पूरा विश्व अवगत हो चुका है। गत
वर्षो में भारतीय सेना की कार्यवाही में खासा बदलाव देखने को मिला है । उन्होंनें
कहा कि सेना का आत्मविश्वास और मनोबल उंचा हुआ है जिसका अनुमान इसी से लगाया जा
सकता है गत सात सालों में ‘हिंटरलैंड’ में
उन्होंनें एक भी बड़ी आतंकी गतिविधि नहीं होने दी है। उन्होंनें कहा कि पाकिस्तान
समर्थित आंतकवाद धीरे धीरे भारत में ध्वस्त हो रहा है। हाल ही के कुछ वर्षो में
पाकिस्तान नें सीमा पर ‘सीज फायर वायलेशन’ बढ़ा दिये थे मगर भारतीय सेना से उन्हें हमेशा मुंह तोड़ जवाब मिला है। चीन
का हवाला देते हुये राजनाथ सिंह ने कहा कि चीन के साथ लंबे समय से हमारा चीन के
साथ ‘परसेप्शनल डिफरेंस’ रहा है ।
उन्होंनें कहा कि चीन द्वारा दोनों देशों के बीच ‘ऐग्रीड
प्रोटोकाल’ को नजरअंदाज किया गया जिसके बाद भारतीय सेना ने
चीन की पीएलए सेना को कदम वापसी कर एक बार फिर पूरे विश्व को अपनी शूरवीरता का
परिचय दिया। उन्होंनें कहा भारत को राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूती देने पर काम चल
रहा है वह अपने आप में अभूतपूर्व है। उन्होंनें यह भी स्पष्ट किया कि देश को
राष्ट्रीय सुरक्षा की चुनौतियों के चलते अपने आप को अपडेट और अपग्रेड करना है। साथ
ही वर्तमान सरकार राष्ट्रीय की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगी। नभ, जल और थल के साथ सरकार देश की सुरक्षा के लिये सदैव तैयार है। इस अवसर पर
गेस्ट आफ आनर के रुप में आमंत्रित भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना
ने अपने संबोधन में स्वर्गीय बलरामजी दास टंडन की कार्यशैली पर प्रकाश डालते हुये
कि उनका समस्त जीवन लोगों के प्रेरणादायी रहेगा। इससे पूर्व पंजाब युनिवर्सिटी के
उप कुलपति प्रोफेसर राजकुमार ने गणमान्य वक्ताओं और अतिथि का स्वागत करते हुये
विश्वविद्यालय की उपलब्ध्यिों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान स्वर्गीय टंडन
के पुत्र संजय टंडन ने अपने पिता के अनछुये पहलूओं से अवगत करवाया। उन्होंनें
बताया कि उनके पिता ने संघ और पार्टी से उठकर जनकल्याण में अपना योगदान दिया और
उन्हीं से प्रेरित वे कोम्पिटेंट फाउंडेशन और बलरामजी दास टंडन चैरिटेबल फाउंडेशन
से समाज के उत्थान में प्रयासरत हैं।
No comments:
Post a Comment