उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने नियंत्रित क्षेत्रों में अवैध निर्माण को गिराने व शहरी इलाकों में अवैध कालोनियों को लेकर गठित डिस्ट्रिक टास्क फोर्स कमेटी की बैठक की करी अध्यक्षता
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
पंचकूला
उपायुक्त महावीर कौशिक ने आज लघु सचिवालय में स्थित
सभागार में नियंत्रित क्षेत्रों में अवैध निर्माण को गिराने व शहरी इलाकों में
अवैध कालोनियों को लेकर गठित डिस्ट्रिक टास्क फोर्स कमेटी की आयोजित बैठक की
अध्यक्षता की। बैठक में उपायुक्त ने मार्च माह में नियंत्रित क्षेत्रों में अवैध
निर्माण को गिराने को लेकर की गई कार्रवाई की समीक्षा की। उपायुक्त ने
निर्देश दिये कि अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई से एक दिन पूर्व डियूटी
मैजिस्ट्रेट से बातचीत कर उनकी उपस्थित सुनिश्चित की जाए ताकि उनकी अनुपस्थिति के
कारण कार्रवाई प्रभावित न हो। उन्होंने कहा कि यदि किन्हीं कारणों से डियूटी
मैजिस्ट्रेट उपस्थित नहीं हो सकते तो जिला नगर योजनकार उपायुक्त को इस बारे मे
अवगत करवाएं ताकि वैकल्पिक डियूटी मैजिस्ट्रेट की व्यवस्था की जा सके और अवैध
निर्माण के विरूद्ध कार्रवाई सुचारू रूप से पूर्ण की जा सके। उन्होंने नगर निगम के
संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाली सड़कों
के साथ-साथ किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण को धवस्त करने के लिए की गई कार्रवाई
की विस्तृत रिपोर्ट जल्द से जल्द प्रस्तुत करें। इसके अलावा उन्होंने पुलिस विभाग
को निर्देश दिये कि वे ऐसे मामलों का कारण सहित ब्यौरा शीघ्र उपलब्ध करवाएं जिसमें
अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। बैठक में जिला नगर योजनकार श्रीमती प्रियम
भारद्वाज ने बताया कि जिला में अनाधिकृत कालोनियों का ड्रोन के माध्यम से सर्वे का
कार्य लगभग पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि केवल 5-6
कालोनियां शेष हैं जिनमें मैपिंग का कार्य करवाया जा रहा है और शीघ्र ही इनका
सर्वे भी वूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी जाएगी। बैठक में एसीपी पंचकूला
सुरेन्द्र सिंह, तहसीलदार कालका विक्रम सिंगला, जिला नगर योजनाकार प्रियम भारद्वाज, एडीए ऋतु सिंह,
लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) के एसडीई अनिल कंबोज तथा नगर
परिषद कालका के एमई दर्शन लाल उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment