Wednesday, 6 April 2022

NT24 News Link : श्री माता मनसा देवी मंदिर में की पानी की जांच....

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं जिला जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन पंचकूला ने पानी की जांच के लिए चलाई गई मोबाइल वैन

श्री माता मनसा देवी मंदिर में की पानी की जांच,  गांव-गांव की जा रही पीने के पानी की जांच

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा   

पंचकूला

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं जिला जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन पंचकूला द्वारा जिला में पानी की जांच के लिए मोबाइल वैन चलाई गई। यह वैन आज श्री माता मनसा देवी मंदिर में पहुंची और पानी के सैंपल लेकर चेक किए। इसके साथ ही मंदिर मे लगे नलों से पानी में क्लोरीन की मात्रा भी चैक की गई। इस संबंध में जानकारी देते हुये खण्ड समन्वयक नरेंद्र मोदगिल ने बताया कि यह मोबाइल वैन गांव-गांव जाकर पानी की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि मोबाईल वैन ब्लॉक पिंजौर की कालका उपमण्डल के गांव मंढांवाला, रामपुर जंगी, कोना, करणपुर, नानकपुर, गरीड़ा आदि में जाकर पानी के सैंपल चैक कर रही है। इस दौरान गांववासियों को पानी की जांच के बारे में भी अवगत कराया गया। इस अवसर पर उपमंडल अभियंता धर्मेन्द्र सिंह, कनिष्ठ अभियंता अंशुल श्योकंद, साहिल परूथि, लैब असिस्टेंट सनी, पंप चालक संदल सिंह राणा, गौरव, प्रताप चन्द्र, प्रकाश सहित स्टाफ के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

No comments: