Wednesday 6 April 2022

NT24 News : ज्ञान चंद गुप्ता ने कुल देवी आद्य महालक्ष्मी जनआर्शीवाद रथयात्रा....

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कुल देवी आद्य महालक्ष्मी जनआर्शीवाद रथयात्रा के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

पंचकूला

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर 16 स्थित अग्रवाल भवन में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आयोजित कुल देवी आद्य महालक्ष्मी जनआर्शीवाद रथयात्रा के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल विशिष्ट अतिथि के रूप में तथा हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग व श्री गोपाल शरण गर्ग विशेष अतिथि के रूप मे शामिल हुए। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्री प्रेम जी गोयल भी उपस्थित थे। गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि कुल देवी आद्य महालक्ष्मी का मंदिर बनवाने के लिए महालक्ष्मी के आर्शीवाद से अग्र समाज के लोगों के पास धन की कोई कमी नहीं है। महाराजा अग्रसेन का संदेश एक ईंट-एक रूपयासे सभी के योगदान से भव्य मंदिर का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि अग्र बंधुओं का काम समाज में फैली कुरीतियों को भी दूर करना है और हम सभी समाज से जुड़ कर ही इन कुरीतियों को दूर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अग्रोहा में बनने वाला महालक्ष्मी का मंदिर की 108 फुट उंचा होगा। उन्होंने बताया अयोध्या में बनने वाले श्रीराम मंदिर का नक्शा बनाने वाले वास्तुकार ही इस मंदिर का नक्शा बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे अपने आप को भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें इस कार्यक्रम में आने का और महालक्ष्मी का आर्शीवाद लेने का शुभ अवसर मिला। इस अवसर पर स्वार्मी नर्मदा जी महाराज ने महाराजा अग्रसेन के जीवन पर आधारित कथा भी सुनाई और महाराज अग्रसेन  के जीवन से संबंधित चीजों को श्रद्धालुओं से सांझा किया। कार्यक्रम में अग्रवाल सभा के कनवीनर अमित जिंदल, सुखदर्शनपुर गौशाला के प्रधान तेजपाल गुप्ता, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के जिला अध्यक्ष विजय अग्रवाल, राष्ट्रीय उप महामंत्री सीबी गोयल, कैलाश मित्तल, डॉ. नरेश मित्तल, राकेश अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, राष्ट्रीय संगठन मंत्री विजय बंसल, सतीष जिंदल, मुकेश अग्रवाल, मुकेश सिंगला, सतनारायण गुप्ता, डॉ. राजीव बिंदल, जिला महासचिव जय राजा गर्ग, कुसुम गुप्ता, अनिल गोयल, मोती जिंदल, पार्षद राज कुमार, रितु गोयल, सुनित सिंगला, सेक्टर 15 मार्किट के प्रधान विजय शर्मा, अनिल मेहता, बिट्टु आहूजा, मंदिर कमेटी के महासचिव श्याम लाल बंसल सहित भारी संख्या में सेक्टर 15 के लोगों ने महालक्ष्मी की पूजा-अर्चना की।

No comments: