Friday 10 June 2022

NT24 News Link : हरियाणा की लड़कियों ने बेहतरीन खेल खेलते हुए 4-1 से शानदार दर्ज की जीत.....

हॉकी के फाइनल मैच में हरियाणा की लड़कियों ने बेहतरीन खेल खेलते हुए 4-1 से शानदार जीत दर्ज की उडीसा की टीम को पछाड़ा

एन टी  24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

पंचकूला

हरियाणा ने आज खेलो इंडिया यूथ गेम्स में लडकियों के हॉकी मैच में जबरदस्त जीत के साथ गोल्ड अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की। आज हरियाणा की हॉकी खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल खेलते हुए उडीसा की टीम पर 4-1 से शानदार जीत दर्ज की। दर्शकों ने भी हरियाणा के खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई में कोई कमी नहीं रहने दी और खेल का पूरा आनंद उठाया। गोल्ड जीतने के बाद जब हरियाणा की हॉकी टीम की कैप्टन सोनम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हम हरियाणा में हो रहे खेलो इंडिया खेल से गोल्ड को किसी भी कीमत पर राज्य से बाहर जाने नहीं देना चाहते थे। हमें शुरू से ही यह कहा जा रहा था कि उडीसा एक तेज टीम है और हमें उनसे कड़ा मुकाबला करना है और किसी भी हालत में उनसे हारना नहीं है। सोनम के कहा कि हम पिछले तीन सालों से लगातार गोल्ड जीतते आ रहे थे और इस बार भी हम यह नहीं चाहते थे कि गोल्ड हमारे हाथ से निकल जाए। सोनम ने बताया कि हॉकी को प्रोमोट करने के लिए हरियाणा सरकार ने लगातार सहयोग प्रदान किया है और आने वाले खेलों में भी हरियाणा अवश्य गोल्ड जीतेगा। सोनम ने बताया कि टीम की ताकत यूनिटी है और हमने एक दूसरे की गलतियों को कवर करने की पूरी कोशिश की। हरियाणा की हॉकी टीम की गोलकीपर कोमलप्रीत ने बताया कि इस  मैच को जीतने के लिए पूरी टीम ने एक साथ समर्पण भाव से मैच में पूरा दम लगा दिया और अंततः हमने मैच जीत लिया। इधर, हॉकी टीम के कोच गुरबाज सिंह ने बताया कि आज हमारी टीम ने उडीसा को हराकर जबरदस्त जीत दर्ज की है और यह एक बडी चुनौती हरियाणा की टीम के लिए थी। कोच ने कहा कि राज्य सरकार की खेल नीतियों के कारण आज हरियाणा के खिलाड़ी आगे बढ रहे हैं और इसी वजह से आने वाले एशियन व कामनवैल्थ गेम्स में भी खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व खेल राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह का भी धन्यवाद किया।

No comments: