Sunday 14 January 2024

NT24 News Link : पंजाब के 4150 स्टूडेंट्स ने पंजाब सरकार के महाराजा...

पंजाब के 4150 स्टूडेंट्स  ने पंजाब सरकार के  महाराजा रणजीत सिंह आर्म्स फोर्स परिप्रेटरी इंस्टिट्यूट के एंट्रेंस एग्जाम दिया

विनय कुमार

चंडीगढ़

इस बार मोहाली, जालंधर ,बठिंडा में आयोजित एनडीए कोचिंग के लिये इंस्टिट्यूट के  के लिए स्टूडेंट्स  की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखी गई है। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते माई भागो आर्म्स फोर्सज प्रिपेरटॉरी इंस्टीट्यूट मोहाली में भी काफी संख्या में लड़कियों  ने भाग लिया था । पंजाब सरकार की ओर से   स्टूडेंट्स  को रहना खाना ट्रेनिंग बिल्कुल मुफ्त होता है व  प्लस टू तक शैमरॉक  स्कूल में रियायती दरों पर स्कूलिंग की सुविधा पंजाब सरकार द्वारा प्रदान की जाती है। इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर मेजर जनरल  चौहान रिटायर्ड ने बताया कि हर बार पंजाब के स्टूडेंट्स की संख्या व्रद्धि हो  रही है । गौरतलब है कि अब पंजाब से जो स्टूडेंट्स  आर्मी में अपना भविष्य तलाश रहे है उनके लिए चंडीगढ़ डिफेंस अकैडमी की सुपर 30 स्कीम भी पंजाब सरकार की  तर्ज पर ट्रेनिंग , रहना ,खाना फ्री व शैमरॉक स्कूल में रियायती दरों में स्कूलिंग करवाती है व 26 जनवरी को चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी के एंट्रेंस के लिए  स्टूडेंट्स को www. missionnda.com पर रजिस्ट्रेशन करवानी होगी।

No comments: