Sunday, 14 January 2024

NT24 News Link : विशाल भंडारा एवं रक्तदान शिविर लगाया : 55 यूनिट रक्त एकत्र....

मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में विशाल भंडारा एवं रक्तदान शिविर लगाया : 55 यूनिट रक्त एकत्र

रक्तदान शिविर में राजेश कुमार ने 124वीं बार, रंजन कुमार ने 70वीं बार व बरिंदर सिंह ने 57वीं बार रक्तदान किया

विनय कुमार

चण्डीगढ़

मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में श्री शिव कांवड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट, पंचकूला एवं ब्लड बैंक, जीएमसीएच, सेक्टर 32, चंडीगढ़ के सहयोग से मित्तल फाइनेंस द्वारा मार्केट सेक्टर 29 डी में विशाल भंडारा एवं रक्तदान जागरूकता शिविर लगाया गया। रक्तदान शिविर एवं भंडारे का उद्घाटन मित्तल फाइनेंस के डायरेक्टर बिजेंदर कश्यप एवं समाजसेवी कस्तूरी लाल बंसल ने किया। रक्तदान जागरूकता शिविर में 55 युवाओं ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में राजेश कुमार ने 124वीं बार, रंजन कुमार ने 70वीं बार, बरिंदर सिंह ने 57वीं बार रक्तदान किया। आयोजकों ने युवाओं का आहवान किया कि वह इस नेक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग ले और एक स्वस्थ व्यक्ति का इंसानी, नैतिक और सामाजिक दायित्व बनता है कि वह स्वंय को रक्तदान के लिए तैयार रखे। हर स्वस्थ व्यक्ति को इसलिए भी रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के  चीफ पैटर्न सुरेश कंबोज एवं प्रधान राकेश कुमार संगर  ने बताया  कि आजकल कड़ाके की सर्दी की वजह से सभी अस्पतालों में रक्त एवं रक्त कंपोनेंट्स की बहुत कमी है और रक्तदान का मकसद उन मरीजों की मदद करना है जिनकी जिंदगी की डोर रक्त की कमी से कमजोर पड़ जाती है और रक्तदान शिविर लगाकर रक्त कमी को पूरा करने का प्रयास किया जाता है।  शिविर में पारस, सपना, विजय गोयल का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर श्री शिव कांवड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के दीपक शर्मा, राज कुमारी, गुलशन कुमार,  दिव्या गुप्ता एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति  उपस्थित रहे। रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र, समृति चिन्ह एवं बेज  देकर प्रोत्साहित किया।

No comments: