Saturday, 6 January 2024

NT24 News Link : एजी हिमाचल के अभिषेक सैनी ने जीता पुरुष एकल का ख़िताब ...

इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट्स डिपार्टमेंट नार्थ जोन बैडमिंटन टूर्नामेंट का शानदार समापन

एजी हिमाचल के अभिषेक सैनी ने जीता पुरुष एकल का ख़िताब 

विनय कुमार

चंडीगढ़

सेक्टर-42 स्थित बै'डमिंटन हॉल में आयोजित इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट्स डिपार्टमेंट के तीन दिवसीय नार्थ जोन बैडमिंटन टूर्नामेंट का शानदार समापन हुआ| इस अवसर पर मुख्य अतिथि नवनीत गुप्ता, प्रधान महालेखाकार (लेखा व हकदारी) हरियाणा उपस्थित थे| पुरुष एकल के फाइनल मैच में  एजी हिमाचल के अभिषेक सैनी ने कार्तिक जिंदल को 21-19 और 21-10 से हराकर पुरुष एकल का ख़िताब जीता| उधर पुरुष युगल प्रतियोगिता में दिल्ली ऑडिट के गौरव देसवाल और हिमांशु सरोहा तथा एजी हिमाचल के दातुल चौहान और अभिषेक सैनी के बीच कड़ा मुकाबला चला जिसमें अंततः दिल्ली ऑडिट के गौरव देसवाल और हिमांशु सरोहा ने दातुल चौहान और अभिषेक सैनी को 21-17 और 21-14 से हराकर पुरुष युगल का ख़िताब अपने नाम किया| महिला एकल का फाइनल मैच दिल्ली ऑडिट की भव्या ऋषि और एजी यूपी की प्रियंका कुमावत के बीच खेला गया| इस बहुत ही रोमांचक मैच में दिल्ली ऑडिट की भव्या ऋषि ने एजी यूपी प्रयागराज की प्रियंका कुमावत को 21-19 और 21-17 से हराकर फाइनल मुकाबला जीत लिया| इस समूचे टूर्नामेंट के लिए राष्ट्रीय स्तर के विभागीय अंपायर विश्वजीत घोष, ए वी एस मूर्ति, अनिल पासवान और अनुज कुमार सिंह उपस्थित थे| टूर्नामेंट के अंत में विजेताओं और उप विजेताओं को मुख्य अतिथि नवनीत गुप्ता, प्रधान महालेखाकार के द्वारा ट्रॉफी व पुरस्कारों से सम्मानित किया गया| तेग सिंह, महालेखाकार ने कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सभी खिलाडियों, अंपायरों, टीम प्रबंधकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि खेल में हारना और जीतना तो लगा रहता है| ऐसे टूर्नामेंट्स में भाग लेने की ख़ुशी ही सबसे अधिक महत्वपूर्ण है जिससे हमें अपनी जिंदगी में सामूहिक रूप से निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है| इसके उपरांत मुख्य अतिथि नवनीत गुप्ता, प्रधान महालेखाकार द्वारा इस तीन दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के समापन की अधिकारिक घोषणा की गई|

No comments: