पीजीआई में राइज़िंग
भारत- हमारा देश हमारी जिम्मेदारी विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन नव्य भारत मंथन का
आयोजन 18 को
नव्य भारत मंथन के जरिए देश के युवाओं
को राष्ट्र निर्माण के कार्यों के लिए जागरूक एवं प्रेरित करेंगे : डॉ. अनिरुद्ध
उनियाल
जय श्री राम ट्रस्ट के पीठाधीश्वर साहिल
जी महाराज ने किया पोस्टर का विमोचन
विनय कुमार
चण्डीगढ़
देश के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान
पीजीआई में 18 फरवरी को नव्य भारत फाउंडेशन (एनबीएफ) के
स्थापना दिवस के अवसर पर प्रथम राष्ट्रीय सम्मेलन नव्य भारत मंथन का आयोजन किया जा
रहा है जिसका विषय राइज़िंग भारत- हमारा देश हमारी जिम्मेदारी रखा गया है। आज यहां
चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस वार्ता में एनबीएफ के संस्थापक व राष्ट्रीय
अध्यक्ष डॉ. अनिरुद्ध उनियाल, जो फिजियोथेरेपिस्ट, पीजीआई भी हैं, ने ये जानकारी देते हुए बताया कि
कारगिल योद्धा कैप्टन योगेन्द्र सिंह यादव (परमवीर चक्र ), अशोक कुमार (आईपीएस) पूर्व पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड,
डॉ. वीरेंद्र गर्ग, ओएसडी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, भारत सरकार, वरुण सोनी (आईआरएस), एडवोकेट राजकुमार मक्कड़,
पूर्व दिव्यांग आयुक्त, हरियाणा सरकार,
साध्वी तपेश्वरी भारती जी, दिव्य जागृति
ज्योति संस्थान, विनीत जोशी, चेयरमैन,
जोशी फाउंडेशन, सुप्रसिद्ध लोक गायक सौरव
मैठानी जैसे प्रखर वक्ता इस राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस मौके पर
राष्ट्रीय सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन राष्ट्रीय बाल संत एवं भारत सरकार के महिला,
दलित, आदिवासी कल्याण समिति के सलाहकार एवं जय
श्री राम ट्रस्ट के पीठाधीश्वर साहिल जी महाराज, जो एनबीएफ
जम्मू कश्मीर के संरक्षक हैं, द्वारा किया गया। डॉ. अनिरुद्ध
उनियाल ने बताया कि पीजीआई, चण्डीगढ़ के इतिहास में पहली बार
इस प्रकार का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है और इस कार्यक्रम का लक्ष्य
इस देश के युवाओं को राष्ट्र निर्माण के कार्यों के लिए जागरूक एवं प्रेरित करना
है। इस मौके पर महेश जोशी, संरक्षक, एनबीएफ,
चण्डीगढ़ द्वारा सभी का धन्यवाद व्यक्त किया गया व बताया कि इस सम्मेलन में देश भर के डॉक्टर, अधिवक्ता,
इंजीनियर्स एवं अन्य प्रोफेशनल्स सम्मिलित होंगे।
No comments:
Post a Comment