भाजपा सरकार ने चंडीगढ़ के अनुबंधित कर्मचारियों के साथ किया धोखा : पवन बंसल
20-20 साल सरकार को सेवाएं देने वाले
कर्मचारियों को नौकरी से निकलना बेहद निंदनीय
उम्र के एक पड़ाव में आने वाले कर्मचारी
का साथ छोड़ रही है भाजपा सरकार
विनय कुमार
चंडीगढ़,
पवन कुमार बंसल, पूर्व सांसद, ने चंडीगढ़ यू.टी. प्रशासन के
कि विभिन्न विभागों में काम कर रहे 1200 से
अधिक अनुबंधित कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त करने के फैसले की कड़ी निंदा की है
।उन्होंने कहा है कि हर साल 2 करोड़
बेरोजगार व्यक्तियों को नौकरियां प्रदान करने में असफल होना द्वारा सरकार
देश के युवा को कोरा धोखा देने के समान है , साथ
ही,उन अनुबंधित कर्मचारियों जिन्होंने
20 वर्ष तक सेवा की है व अब इस उम्र के पड़ाव में
जीवन में अस्थिरता का सामना कर रहे हैं और
उनके पदों को ही समाप्त करने का फैसले उनके भविष्य पर एक अनिश्चितता व अंधकारपूर्ण है। कहां तो यह युवा अपनी
सेवाओं को रेगुलर होते देख अपनी और अपने परिवार की जीवन यापन को आसान समझ रहे थे
लेकिन उनकी सेवाओं को समाप्त करना उनके जीवन को मझधार में लटकाने के समान होगा, बंसल ने कहा। चंडीगढ़ प्रशासन को इस
पर गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है कि प्रशासन के किसी भी विभाग में काम करने वाले सभी अनुबंधित कर्मचारियों को अतिशीघ्र
नियमित करें।
No comments:
Post a Comment