Thursday, 22 April 2021

NT24 News : श्री चैतन्य गौड़ीय मठ में ऑनलाइन श्री...…....

श्री चैतन्य गौड़ीय मठ में ऑनलाइन श्री रामनवमी महोत्सव मनाया गया

एन टी24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा 

चण्डीगढ़ 

श्री चैतन्य गौड़ीय मठ, सेक्टर 20, चण्डीगढ़ में भगवान श्री रामचंद्र जी का जन्म महोत्सव बड़ी श्रद्धा, उल्लास एवं विधिपूर्वक वर्चुअल ऑनलाइन मनाया गया। अखिल भारतीय श्री चैतन्य गौड़ीय मठ संस्थान के महासचिव भक्ति विचार विष्णु महाराज एवं प्रबंधक बामन जी महाराज जी के सानिध्य में आयोजित किया गया। मठ के प्रवक्ता जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि श्री रामनवमी उत्सव एवं श्रील ॐ विष्णुपाद 108 श्री श्रीमद भक्ति वल्लभ तीर्थ गोस्वामी महाराज का 96वां जन्मोत्सव (आविर्भाव तिथि पूजा) गुरु पूजा कोविड-19 करोना महामारी के मद्देनजर कार्यक्रम को पूरी तरह से ऑनलाइन वर्चुअल रखा गया। भक्तों ने अपने घर में रहकर इस कार्यक्रम को फेसबुक अकाउंट से दर्शन कर आनंद प्राप्त किया। संस्थान के महासचिव भक्ति विचार विष्णु जी महाराज जी ने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि आज से लाखों साल पहले भगवान श्री राम जी की जो शिक्षाएं हैं, भगवान श्री राम जी के जो आदर्श हैं वो हम सबके कल्याण के लिए थे और आज भी हैं। भगवान श्री राम के आदर्श जिस तरह से त्रेता युग में बहुत काम के थे आज भी बहुत फलीभूत हैं। इसलिए हमें श्री राम जी के बारे में अधिक से अधिक पढ़ना-सुनना चाहिए और उनके आदर्शों को अपने जीवन में ढालना चाहिए। इससे हम, हमारा परिवार, हमारा समाज, हमारा देश और भगवान श्री राम का यह पूरा विश्व एक सही दिशा की ओर चलने लगेगा। उन्होंने जानकारी दी कि अखिल भारतीय श्री चैतन्य गौड़ीय मठ संस्थान के आचार्य श्री भक्ति बल्लभ तीर्थ गोस्वामी जी महाराज, जो श्री चैतन्य गौड़ीय मठ संस्थान के अध्यक्ष रहे हैं, का भी आज दिव्य जन्म उत्सव बड़े हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। उन्होंने अपना पूरा जीवन शुद्ध कृष्ण भक्ति के प्रचार प्रसार मे  समर्पित कर रखा था।

Friday, 9 April 2021

डीसी रेट 8% बढ़ाने की मांग......

 हॉर्टिकल्चर कार्यलय सेक्टर 23 के सामने  डीसी रेट 8%  बढ़ाने की मांग

रोष स्वरूप डीसी रेट की प्रति को जलाया गया

आगामी कैबिनेट बैठक में हिमाचल की शिक्षा पर .……..

आगामी कैबिनेट बैठक में हिमाचल की शिक्षा पर लिया जाएगा एहम फैसला।

30 अप्रैल तक हिमाचल के शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद।

सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई पर भी लिया जा सकता है फैसला

Wednesday, 17 March 2021

NT24 News : बुढ़ापा पेंशन को किया 2250 से बढ़ाकर 2500 रुपये : उमेश भाटी

 दुष्यंत चौटाला ने दिलवाया निजी कंपनियों में 75 प्रतिशत आरक्षण 

बुढ़ापा पेंशन को किया 2250 से बढ़ाकर 2500 रुपये 

: उमेश भाटी

Wednesday, 10 March 2021

NT24 News : डिप्टी मेयर फर्मिला सिंह और पार्षद गुरबक्श रावत सम्मानित........

 विश्व महिला दिवस के अवसर पर चंडीगढ़ की डिप्टी मेयर फर्मिला सिंह और पार्षद गुरबक्श रावत सम्मानित

एन टी24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

11 मार्च

विश्व महिला दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन की चंडीगढ़ इकाई की ओर स यहां चंडीगढ़ नगर निगम की महिला पार्षदों को सम्मानित किया गया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ हिमांशु पुनिया और महिला अध्यक्ष मोनिका भारद्वाज की ओर से  चंडीगढ़ नगर निगम कार्यालय में पहुंचकर चंडीगढ़ की डिप्टी मेयर फरमिला सिंह और महिला पार्षद गुरबख्श रावत को सम्मानित किया गया। इस मौके पर इन महिला पार्षदों को संगठन की ओर से विश्व महिला दिवस को लेकर बधाई के साथ साथ ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ हिमांशु पुनिया ने नगर निगम पार्षद व डिप्टी मेयर फरमिला सिंह और पार्षद गुरबख्श रावत की ओर से अपने वार्ड और शहर की जनता के लिए किए गए सराहनीय कार्यों को लेकर प्रशंसा की गई। इस मौके पर संगठन की  प्रदेश उपाध्यक्ष प्रीती जैन, प्रदेश सचिव लक्ष्मी और प्रदेश उप महासचिव कमला भी हाजिर थे।

NT24 News : धन्यवाद करने पहुंचे गोगा जहारबीर शोभा यात्रा कमेटी के प्रधान.....

 भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद  और महापोर का धन्यवाद करने पहुंचे गोगा जहारबीर शोभा यात्रा कमेटी के प्रधान

NT24 News : नगर निगम में क्लर्क बनवाने का एजेंडा हुआ पास.......

 नगर निगम विभाग के सफाई कर्मचारियों को पदोन्नत करके क्लर्क बनवाने का एजेंडा हाउस मीटिंग में हुआ पास

Sunday, 7 March 2021

NT24 News : सबसे कम उम्र की डिस्ट्रीब्यूटर हरकिरण..................

 अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2021: सबसे कम उम्र की डिस्ट्रीब्यूटर हरकिरण वड़ैच को वॉइस ऑफ वुमेन ने किया सम्मानित 

Thursday, 4 March 2021

NT24 News : आरसीआईसी ही बचा सकता है लोगों को इमिग्रेशन संबंधी धोखाधड़ी से ..........

पीयू के पूर्व छात्र दीपांश भुच्चर बने कनाडा इमिग्रेशन के आरसीआईसी 

पंजाब के गिने-चुने आरसीआईसी विशेषज्ञों में से एक, सिर्फ आरसीआईसी को मिलता है कनाडाई दूतावास के समक्ष इमिग्रेशन केस प्रस्तुत करने का लाइसेंस  

एक आरसीआईसी ही बचा सकता है लोगों को इमिग्रेशन संबंधी धोखाधड़ी से : दीपांश भुच्चर

Sunday, 28 February 2021

NT24 News : अब हिमाचल में हर घर का बच्चा होगा आधार कार्ड उपभोगता....

अब हिमाचल में हर घर का बच्चा होगा आधार कार्ड उपभोगता

एन टी 24  न्यूज़  

राकेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश 

हिमाचल प्रदेश में डाकिया अब घर-द्वार जाकर पांच साल तक के बच्चों के आधार कार्ड बनाएगा। डाक विभाग प्रदेश के लोगों को जल्द यह सुविधा देने जा रहा है। डाक विभाग के कर्मचारी घर-घर जाकर मोबाइल एप के जरिये बच्चों के आधार कार्ड बनाएंगे। इसके लिए इन्हें उपकरण मुहैया करवाए जाएंगे। डाक विभाग घर-द्वार आधार कार्ड बनाने या अपडेट करने के लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी देगा। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर विभाग फिलहाल पांच साल तक के बच्चों के आधार कार्ड ही घर-द्वार बनाएगा। शेष आयु वर्ग के लोगों की महज जन्मतिथि संबंधी अपडेशन प्रमाणपत्र दिखाने के बाद की जाएगी। यह सुविधा डाक विभाग इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की ओर से दे रहा है। हिमाचल में वर्तमान में कई डाकघरों में आधार कार्ड बनाने और अपडेट करने की सुविधा उपलब्ध है। 

हमीरपुर डाक मंडल के तहत 45 डाकघरों में आधार पंजीकरण और अपडेशन की सुविधा मिल रही है। अब बच्चों के आधार कार्ड के लिए लोगों को इन डाकघरों तक आने या लोकमित्र और आधार केेंद्र जाने की जरूरत नहीं है। उनके समय और धन की भी बचत होगी। नजदीकी डाकघर में संपर्क कर लोग पांच साल तक के बच्चों के आधार कार्ड घर पर ही बना सकेंगे। 

उधर, डाक विभाग मंडल हमीरपुर के प्रवर अधीक्षक आरके चौधरी ने कहा कि विभाग जल्द यह सुविधा शुरू करेगा। कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। डाक विभाग के निदेशक दिनेश मिस्त्री ने कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से जुड़कर लोग विभिन्न प्रकार की सेवाएं घर-द्वार पा रहे हैं। अब पांच साल तक के बच्चों के आधार कार्ड घर-द्वार बनेंगे। जल्द यह सेवा शुरू की जाएगी। 

Saturday, 27 February 2021

NT24 News : यूटीसीए सलाहकार समिति के प्रमुख से बिना परामर्श......

    यूटीसीए सलाहकार समिति के प्रमुख से बिना परामर्श मिति ने दी टण्डन को सिफारिशें, प्रमुख को                  जानकारी तक नहीं : छाबड़ा



एन टी24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

यूटीसीए के अध्यक्ष, प्रदीप छाबड़ा ने आरोप लगाया है कि जिस तरह अपने आप को यूटीसीए के अध्यक्ष कहे जाने वाले संजय टंडन ने घोषणा की है कि यूटीसीए की क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी ने इंटरनल टूर्नामेंटों की प्लेनिंग बना कर व सलाहकार समिति ने अपनी सिफारिशों की रिपोर्ट उन्हें सौंपी है। विडंबना यह है कि कथित रूप से इस सलाहकार समिति के प्रमुख को इस बात का कोई पता ही नहीं है कि बैठकें कब हुईं और किस आधार ओर प्लेनिंग की गई व क्या सिफारिशें भेजी गई हैं उनसे किसी भी बात की सलाह मशवरा तक नही हुआ है। छाबड़ा ने इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह ये एसोशिएशन बनी है और इसमें ओर कितने गड़बड़ झाले होंगे दिन प्रति दिन उसके ओर खुलासे होते रहेंगे। छाबड़ा ने आगे कहा कि संजय टंडन की यूटीसीए में अध्यक्ष पद पर गलत तरीके से नियुक्ति पर पहले ही बीसीसीआई में रिपोर्ट बना कर भेजी हुई और गैरकानूनी रूप से बने अध्यक्ष पद की नियुक्ति का कोर्ट में केस भी चल रहा है। छाबड़ा ने कहा, कि वह यूटीसीए के असली अध्यक्ष आज भी वो ही है क्योंकि उन्होंने ना ही कभी इस्तीफा दिया था ओर वो दिन दूर नही जब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।



NT24 News : गुरप्रीत सिंह ढिल्लों ने किया सीवर लाइन डालने का उद्घाटन....

 गुरप्रीत सिंह ढिल्लों ने किया सीवर लाइन डालने का उद्घाटन

NT24 News : किशनगढ़ निवासियों ने पानी के बढ़ी दरों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया...

किशनगढ़ निवासियों ने पानी के बढ़ी दरों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया