Monday, 24 September 2018
SWACCHTA HEE SEVA DRIVE HELD AT HOME SCIENCE COLLEGE
SWACCHTA HEE SEVA DRIVE HELD AT HOME SCIENCE COLLEGE
NT24News
Chandigarh
As part of the Swachchta Abhiyan , the students of Government
Home Science College participated in the Swacchta Hi Seva drive. 15 girls from
the college carried out cleanliness activities at Bougainvillea Garden and
Garden of silence at Sukhna Lake. The prominent monument of Lord Buddha was
cleaned by the students and the area around it. Principal, Prof Sudha Katyal
applauded the efforts of the students and urged them to be responsible citizens
by ensuring cleanliness in their surroundings.
SLOGAN WRITING COMPETITION AT GHSCIENCE COLLEGE
SAFE FOOD HANDLING PRACTICES AND SLOGAN WRITING COMPETITION AT GHSCIENCE
COLLEGE
National Tele24 News
Chandigarh
As part of the ongoing celebrations of Poshan Maah, Government
Home Science College organised a slogan writing competition for the support
staff and women trainees in Fashion Designing under NULM at the college campus.
As many as 50 entries were received addressing varied topics of nutrition
ranging from healthy eating to food sources and symptoms of public health
problems such as anemia. A quiz competition was also organised to assess their
knowledge about food safety and safe food handling practices. Keeping this in
mind, a workshop has been planned for the same to ensure intake of safe and
nutritious food for one and all.
Saturday, 22 September 2018
कॉर्डिनेशन कमेटी ने प्लाजा में निकाला कैंडल मार्च
कॉर्डिनेशन कमेटी ने प्लाजा में निकाला कैंडल मार्च
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
कॉर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट
एंड एम सी इंप्लाइज एंड वर्कर्स यू टी चंडीगढ़ से संबंधित 37 यूनियन के लीडरो ने सैक्टर 17 के प्लाजा में कैंडल
मार्च किया| यह केंडल मार्च 26 सितंबर
की हडताल को कामयाब करने के लिए और चंडीगढ़ प्रशासन से अपील की मुलाजिमो की जायज
मांगो का हल जल्द करें| अश्वनी कुमार ने कहा कि मुलाजिम कईं
सालों से अपनी मांगों को मनवाने के लिए धरने रैलियां कर रहे हैं और कई धरने
रैलियां प्रशासन के आश्वासन पर निषेध किए है पर चंडीगढ़ प्रशासन के उच्च
अधिकारी मुलाजिम को हड़ताल की ओर धकेल रहे हैं और इससे मुलाजिम वर्ग मे बहुत रोष
है| अश्वनी कुमार ने कहा 21 सितंबर को
चंडीगढ़ प्रशासन के खिलाफ जागो मार्च सैक्टर 17 मे किया
जाएगा| अश्वनी कुमार सांसद किरण खेर से अपील करते हैं कि
जल्द से जल्द मुलाजिम की मांगें अपनी दखलअंदाजी करके मुलाजिम की मांगे मनवाई जाए |
भाजपा चंडीगढ़ ने “कार्यन्जली” अभियान कि की शुरुआत
भाजपा चंडीगढ़ ने “कार्यन्जली” अभियान कि की शुरुआत
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश भर में सामाजिक क्षेत्र में जनता की सेवा के लिए चलाये जा रहे “कार्यन्जली” अभियान की शुरुआत चंडीगढ़ में भी हुई | पार्टी के चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन ने आज द्दुमाजरामें एक शिविर के उद्घाटन के साथ इसकी विदिवत शुरुआत की | कार्यक्रम में सोशल वेलफेयर बोर्ड की चेयरमैन संतोष शर्मा विशेष अतिथि के रूप में इस कार्यक्रममें उपस्थित थी | कार्यक्रम की जानकारी प्रदान करते हुए पार्टी के मीडिया इंचार्ज रविन्द्र पठानिया ने बताया कि न्यू किरण सोशल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसमे दांतों की जांच, कान और नाक की जांच की गई | इस शिविर में इंस्टिट्यूट ऑफ़ डेंटल साइंस, पंजाब यूनिवर्सिटी के डॉक्टर की टीम ने सभी लोगों की जांच की | इस मौके पर निःशुल्क कानों में लगने वाली मशीन, आयुर्वेदिक दवाइयों को भी वितरित किया गया | इस अवसर पर उनके साथस्थानीय पार्षद फार्मिला, जिला अध्यक्ष व पार्षद रवि कान्त शर्मा, प्रिंस भंदुला, डॉ रमणीक शर्मा, सिमरन और स्थानीय लोगों ने भी इसमें भाग लिया | इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन ने उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी 15 सितम्बर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से लेकर 25 सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती तक चंडीगढ़ की कालोनियों में इसी प्रकार के सामाजिक कार्यों आयोजन करेगी और निःशुल्क जरूरती वस्तुओं को गरीबों में वितरित करेगी | ये सभी कार्यक्रम “कार्यान्जली” नामक अभियान के अंतर्गत कराये जा रहे हैं | उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सदा गरीबों की हितैषी रही है और समय समय पर पार्टी का कोई न कोई विभाग इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन आयेदिन करता रहता है | उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समाजसेवी संस्था नी किरण सोशल वेलफेयर सोसाइटी के आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गरीबों की सेवा करके जो आनंद प्राप्त होता है वो बताये नहीं बनता | समाज में इस प्रकार के सराहनीय कार्यों के लिए युवा वर्ग को सामने आना होगा |
Friday, 21 September 2018
नीरू बाजवा और अमृत मान की फिल्म 'आटे दी चिड़ी' का ट्रेलर रिलीज़
नीरू बाजवा और अमृत मान की फिल्म 'आटे दी चिड़ी' का ट्रेलर रिलीज़
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
फिल्मों के ट्रेलर
उनकी कहानियों की हल्की-सी झलक दिखा देते हैं और फिल्मों की किस्मत चमकाने में इस बात की एहमियत बॉलीवुड
बहुत पहले ही समझ चुका है। अब पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री भी मुंबई की मायानगरी की तरह
ही फिल्मों के ट्रेलर दिखा कर दर्शकों की उत्सुकता बढ़ाना चाहती है। यही कारण है कि
फिल्म निर्माता इन्हें बनाने में मेहनत और पैसा दोनों ही खर्च करने से पीछे नहीं हट
रहे और शुरुआत से ही दर्शकों को मोह लेने की कोशिश में जुटे रहते हैं। इसी चलन का हिस्सा
बन गए हैं तेग प्रोडक्शंस के चरणजीत सिंह वालिआ और तेगबीर सिंह वालिआ जिनकी बहु-प्रतीक्षित फिल्म ‘आटे दी चिड़ी’ का ट्रेलर आज रिलीज़ हुआ। कहने की ज़रूरत नहीं है कि यह फिल्म एक ब्लॉकबस्टर
होने के सारे गुण रखती है।
यह फिल्म अपनी घोषणा से ही ख़बरों का हिस्सा रही है। इसका कारण है नीरू बाजवा और अमृत मान की जोड़ी जो कि पहली बार रुपहले परदे पर एक साथ दिखाई देंगे। इस प्रतिभावान जोड़ी के साथ ही फिल्म में कई प्रसिद्ध कलाकार मौजूद हैं जैसे कि अनुभवी अभिनेता सरदार सोही, गुरप्रीत घुग्गी, बीएन शर्मा, करमजीत अनमोल, निर्मल ऋषि, हार्बी सांघा, निशा बानो, प्रीतो साहनी, दिलावर सिद्धू, प्रकाश जादू और अनमोल वर्मा। रिलीज़ हुए ट्रेलर के अनुसार, आटे दी चिड़ी एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें पंजाब के कई मुद्दों को कोमलता से हास्यपूर्ण अंदाज़ में पेश किया गया है। फिल्म के निर्देशक हैं हैरी भट्टी और इसकी कहानी लिखी है राजू वर्मा ने। यह फिल्म तेग प्रोडक्शंस की प्रस्तुति है। इसकी शूटिंग पंजाब और कनाडा में की गई है । फिल्म की मुख्य अदाकारा, नीरू बाजवा ट्रेलर के लांच पर बहुत ही उत्साहित थीं और उन्होंने कहा, "मैंने कई पंजाबी फिल्मों में काम किया है पर यह पहली बार है कि कोई फिल्म पंजाब और पंजाबियत से इतनी जुड़ी हुई है। आटे दी चिड़ी मेरे लिए कुछ सीखने वाला और आँखें खोल देने वाला अनुभव रहा। मैं अपनी मातृभूमि से दूर रहती हूँ। कनाडा बहुत समय से मेरा घर रहा है और इस फिल्म की कहानी सच्चाई के बहुत करीब लगी। अब असली उलटी गिनती शुरू हुई है। लोगों ने ट्रेलर देखा है और हमें प्रोत्साहित भी किया है। मैं उम्मीद करती हूँ कि लोग फिल्म को भी ऐसे ही प्यार देंगे।“

“ Lag Gayi SALE Dhai Aane”....By Preety Jain .
“ Lag
Gayi SALE Dhai Aane”
Chandigarh
LEMON
DROPS ART GROUP presented a Street play “ Lag
Gayi SALE Dhai Aane” at Railway Station Chandigarh
in which they showed how people spread dirtiness due to their irresponsible behavior
towards society and environment. This show also portrayed how dustbins remain
empty instead of their proper allocation and people don’t even care for what to
throw in these bins. They often throw sharp things like blades, tube lights, and
bottles etc which make it difficult for cleaners or sweepers to clean it. Additionally,
some people even throw sanitary waste and diapers uncovered which causes
various harmful diseases. In the last, sweepers share his painful story and all
take oath “Never spread dirtiness and be
responsible towards clean cleanliness”. Play was directed by Preeti Jain Name of Performers Jassvir Kumar, Asha Saklani, Rinku Jain, Jaspal Singh saawan, Lakhwinder Singh, shivani, Manpreet Singh.
responsible towards clean cleanliness”. Play was directed by Preeti Jain Name of Performers Jassvir Kumar, Asha Saklani, Rinku Jain, Jaspal Singh saawan, Lakhwinder Singh, shivani, Manpreet Singh.
प्रशासन के विरोध में थालियाँ बजाकर जागो किया मार्च
प्रशासन के विरोध में थालियाँ बजाकर किया जागो मार्च
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
कॉर्डिनेशन
कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी इंपलाइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ से संबंधित 37 यूनियन के
नेताओं ने शिवालिक होटल चौक के पास 26 सितंबर की तैयारी को
लेकर चंडीगढ प्रशासन के खिलाफ थालिया बजाकर जगो मार्च किया जिसमें 200 लिडरो ने भाग लिया कॉर्डिनेशन कमेटी के कनवीनर अश्विनी कुमार ने कहा के
चंडीगढ़ प्रशाशन मुलाजिम की मानी हुई मांगे और रहती ही मांगों को लागू नहीं कर रहा
जिस कारण मुलाजिमो में बहुत रोष है| अश्वनी कुमार ने कहा कि
आज जो जॉगो मार्च थालिया बजाकर कॉर्डिनेशन कमेटी के द्वारा किया गया यह चंडीगढ़
प्रशासन को जगाने और चंडीगढ़ के लोगों को बताने के लिए किया के चंडीगढ़ के मुलाजिम
26 सितंबर को जो हड़ताल कर रहे हैं उस की जिम्मेवारी चंडीगढ़
प्रशासन की है क्योंकि चंडीगढ़ प्रशाशन लगातार किए वादे से मुकर रहा है| मूलाजीमो की मुख्य मांगों में सेंट्रल रूल सेंट्रल पे स्केल, मृतक के वारीसो को नौकरी देना,डेली वेज सफाई
कर्मचारी जो गांव की पंचायतों में काम कर रहे हैं उनको बेसिक पे प्लस दिए देना ,कॉन्ट्रैक्ट वर्करों के लिए सुरक्षित पॉलिसी बनाना और सीटी यू विभाग में
वोल्वो बसे जो आउटसोर्सिंग ला रहे है उनको रोका जाए और इंपलाइज
हाउसिंग स्कीम 2008 लागू की जाए खाली पोस्टें जल्द भरी
जाए आदि| कॉर्डिनेशन कमेटी के कनवीनर अश्वनी कुमार प्रशासन
से अपील करता है के मुलाजिम लीडरों को बुलाकर मूलाजिमो की मांगों को बात की जाए और
मांगो को माना जाए |
महिला परिषद चंडीगढ़ ने किया बैठक का आयोजन , चुने नये पदाधिकारी
महिला
परिषद चंडीगढ़ ने किया बैठक का आयोजन , चुने नये पदाधिकारी
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 21 चंडीगढ़ में महिला परिषद चंडीगढ़ की बैठक आशा कुमारी जसवाल की अध्यक्षता
में संपन्न हुई | जिसमें सुनीता धवन को सर्वसम्मति से
अध्यक्ष व पुष्पा राठोर को उपाध्यक्ष से नियुक्त किया गया | जसविंदर कौर को सचिव ,
रूबी गुप्ता मीडिया प्रभारी , इंदिरा सिंह जी को कोषाध्यक्ष
नियुक्त किया गया /नवनियुक्त अध्यक्ष सुनीता धवन ने अपने संबोधन में सभी सदस्यों
का आभार व्यक्त किया एवं वचन दिया कि वह अपने कार्यकाल को पूरे जिम्मेवारी और
निष्ठा से निभाएंगे उन्होंने अपने संबोधन में महिलाओं को समाज के हर क्षेत्र में
परिपक्व एवं प्रतिभागी बनने का प्रयास जारी रखने का आह्वान किया l महिला परिषद,
महिलाओं एवं बाल कल्याण के लिए प्रयासरत रहेगी समाज की निम्न वर्ग
की महिलाओं के उत्थान के लिए पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत कार्य किया जाएगा l उनकी
शिक्षा ,सरकार द्वारा वित्तीय सहायता ,स्वास्थ्य
संबंधी ,एवं उनके अधिकारों के
प्रति जागरूकता लाई जाएगी ,गरीब परिवारों की बालिकाओं की
शादी आदि जी करवाई जाएगी साथ ही उनके जीवन यापन के लिए व्यवसाय के प्रति जागरूकता
में सहायता की जाएगी l
Wednesday, 19 September 2018
Subscribe to:
Posts (Atom)