Tuesday, 29 May 2018

श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ के जन्मोत्सव पर 44वां वार्षिक उत्सव 30 से


श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ के जन्मोत्सव पर 44वां वार्षिक उत्सव 30 से 


एन टी 24 न्यूज़ 

चण्डीगढ़
    श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में से.29 स्थित श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ मंदिर में 44वां वार्षिक उत्सव व भंडारे का आयोजन कल 30 मई से 3 जून तक किया जा रहा है जिसमें प्रसिद्ध टी वी कलाकार गोपाल मोहन भारद्वाज ( राजस्थान ), मुनींद्र चंचल ( चण्डीगढ़ ), अमरजीत शर्मा एवं सदस्य, श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ सेवा मंडल ( जगाधरी वर्कशॉप ), गुरदयाल एंड पार्टी (चण्डीगढ़ ), एवं महिला संकीर्तन मंडली, बाबा बालकनाथ मंदिर, से. २९-ए भक्ति रस व अमृतमय संकीर्तन करेंगे। श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ सेवा मंडल, से. 29-, चण्डीगढ़ के प्रधान विनोद चड्ढा ने उक्त जानकारी देते हे बताया कि इस आयोजन के तहत बीती 23 मई से शहर के विभिन्न भागों में तड़के 4 बजे प्रभातफेरी निकाली जा रही है। 30 मई से 1 जून तक प्रात: 8 बजे धूना पूजा की जाएगी व प्रात: 10 से 11 बजे तक  मंदिर से जुडी महिला संकीर्तन मंडली द्वारा संकीर्तन किया जाएगा। इसके उपरान्त प्रात: 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा सांय 6 बजे से रात 9 बजे तक गोपाल मोहन भारद्वाज संकीर्तन करेंगे । रात 9 बजे से आरती व भंडारा होगा ।
      शनिवार 2 जून को प्रात: 5:30 बजे मूर्ती स्नान, धूना पूजा व आरती होगी जबकि शाम 7:30 बजे डी एस सैनी, ( सलाहकार, जी.एस.टी.) ज्योति प्रचंड करके एक शाम सिद्ध बाबा बालकनाथ के नाम का शुभारम्भ करेंगे जिसमें गायक मुनिन्द्र चंचल बाबा का गुणगान करेंगे। समारोह के अंतिन दिन रविवार 3 जून को प्रात: 8 बजे धूना पूजा व 8:30 बजे ध्वजारोहण होगा। प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक गुरदयाल एंड पार्टी तथा दोपहर 12 बजे से सांय 4 बजे तक अमरजीत शर्मा एवं सदस्य संकीर्तन करेंगे। इसके बाद आरती के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। साथ ही दोपहर 12:30 बजे से सांय 5:30 बजे तक वार्षिक भंडारा बरताया जाएगा ।        

मंदिर की वेबसाइट भी शुरू की जाएगी


समारोह के दौरान  ब्रह्मऋषि कश्मीरी लाल शास्त्री ( जालंधर से ) व इस मंदिर के पूर्व महासचिव बुधराम शर्मा बाबा बालक नाथ मंदिर की वेबसाइट ( www.sidhbababalaknath.com ) का शुभारम्भ व बाबा की जीवन लीला के ग्रन्थ का  विमोचन भी करेंगे। ये कार्यक्रम 2 जून को प्रात:10 बजे होगा। 



No comments: