Tuesday, 29 May 2018

पांच दिवसीय योग चेतना तथा आयुर्वेदिक शिविर शुरू


पांच दिवसीय योग चेतना तथा आयुर्वेदिक शिविर शुरू 

एन टी 24 न्यूज़

चण्डीगढ़  
राजकीय कॉलेज योग शिक्षा एवम् स्वास्थ्य, से. 23, चण्डीगढ़ में पांच दिवसीय योग चेतना तथा आयुर्वेदिक शिविर आज से शुभारंभ हुआ जो 2 जून तक चलेगा। इसका समय प्रात: 5.15 से 7.00 तक रहेगा। शिविर का उद्घाटन चण्डीगढ प्रशासन के खेल सचिव जितेन्द्र यादव,आई.ए.एस .द्वारा किया गया। संयुक्त खेल निदेशक, चण्डीगढ प्रशासन तथा कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.महेन्द्र सिंह ने उनका स्वागत किया। शिविर के प्रथम दिन योग प्रशिक्षक रोशनलाल द्वारा यौगिक जीवनशैली द्वारा स्वास्थ्य प्राप्ति के उपाय बताए गए। इसके बाद सूक्ष्म व्यायाम तथा प्राणायाम करवाए गए। शिविर में  आयुष विभाग से.24 चण्डीगढ के चिकित्सकों डॉ. राजीव कपिला, जो नेशनल आयुष मिशन के नोडल अधिकारी भी हैं, तथा डॉ. आरती वर्मा द्वारा मुफ्त आयुर्वेदिक चेकअप, रक्तचाप तथा रक्तशर्करा की जांच की गई किया गया व चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। शिविर में कुल 80 प्रतिभागी थे जिन्हे मुख्य अतिथि द्वारा आयुर्वेदिक पौधों का वितरित किए गए 


Five days Yoga Awareness and Ayurvedic camp begins

NT24 News

Chandigarh:
Govt. College of Yoga Education & Health Sector 23-A, Chandigarh has organized a five days Yoga Awareness and Ayurvedic camp in the college premises from 29th May to 2June,2018 from 5:15am to 7:00 am. The opening ceremony of the camp was graced by Sh Jitender Yadav IAS,Secretary Sports,UT Administration , Chandigarh who was welcomed by Dr Mahender Singh ,JOINT DIRECTOR SPORTS,Ut administration ,Chd and principal of the college.The first day of the camp commenced with imparting information of adapting a healthy lifestyle .A free Ayurvedic medical checkup, Blood sugar,Bp by Ayurvedic doctors Dr Rajiv Kapila ,Nodal Officer National AYUSH Mission and Dr Aarti Verma  from AYUSH departments Sector 24 Chd and distribution of free Ayurvedic medicines and medicinal plants to all the participants by the chief guest.The total participants of the camp were about 80.



No comments: