नार्दर्न इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टैक्नोलॉजी के छात्रों ने
प्रदर्शित किये फाइनल डिग्री प्रोजेक्ट
विनय
कुमार
चंडीगढ़,
13 मई, 2018:
नार्दर्न
इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टैक्नोलॉजी (निफ्ट), मोहाली ने आज यहां होटल माया
पैलेस, चंडीगढ़
में, फैशन
मार्केटिंग एंड मैनेजमेंट (एफएमएम) तथा गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग टैक्नोलॉजी
(जीएमटी) में एमएससी कर रहे छात्रों के फायनल डिग्री प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये, जिन्हें
तीन माह तक इंडस्ट्री के विशेषज्ञों और फैकल्टी की निगरानी में तैयार किया गया है।
डिग्री
प्रोजेक्ट्स की ज्यूरी के सदस्य, श्री चंद्रकांत निराला, हेड, इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग कम प्रोडक्शन डिपार्टमेंट, नाहर, लुधियाना
तथा सुश्री अलीशा कपूर, हेड, विजुअल मर्चेंडाइजिंग, एच एंड एम, ने डिग्री परियोजनाओं का मूल्यांकन किया । इस वर्ष एफएमएम विभाग की
ओर से 12 तथा जीएमटी की ओर से 7 रिसर्च
प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये गये थे। एफएमएम के छात्रों के शोध मे जिन पहलुओं पर जोर
दिया गया, वे
हैं- बच्चों के ब्रांड के संबंध में उपभोक्ताओं की पसंद काविश्लेषण, ऑनलाइन
फैशन खरीदारी के लिए संपर्क की आवश्यकता, ई-कॉमर्स में प्रोडक्ट फोटोग्राफी का महत्व तथा उपभोक्ताओं के
व्यवहार पर विजुअल मर्चेंडाइजिंग तकनीकों का प्रभाव। दूसरी ओर, जीएमटी
के छात्रों ने प्रो-एसएमवी विधि का उपयोग करके सिलाई लाइन में उत्पादकता में
वृद्धि, रैंक्ड
पोजिशनल वेट मैथड का उपयोग करके लाइन बैलेंसिंग पर केस स्टडी, एर्गोनॉमिक्स
के संदर्भ में मैनुअल मैटीरियल हैंडलिंग, प्री-प्रोडक्शन प्लानिंग को समझने और निर्यात उन्मुख खरीद पर केस
स्टडी पर फोकस किया था । निफ्ट, के डायरेक्टर जनरल, श्री डीपीएस खरबंदा, आईएएस, ने प्रेस को संबोधित किया और मास्टर डिग्री कोर्स पूरा होने पर
छात्रों के लिए करियर अवसरों के बारे में जानकारी दी तथा उन्हें शुभकामनाएं दीं । निफ्ट
के डायरेक्टर, श्री
के एस बराड़ ने कहा, ‘छात्रों द्वारा प्रस्तुत प्रोजेक्ट्स में बाजार की स्थितियों और
उत्पादक प्रतिस्पर्धा का गहरा विश्लेषण प्रस्तुत किया गया है।’ एनआईआईएफटी के
रजिस्ट्रार, श्री
इंद्रजीत सिंह ने कहा, ‘छात्रों द्वारा प्रस्तुत परियोजनाएं उद्योगों के लिए आवश्यक विषयों
पर हैं। निफ्ट में एमएससी कार्यक्रम गारमेंट इंडस्ट्री के लिए एक सपोर्ट सिस्टम की
तरह हैं, जिनके
तहत उद्योग और फैकल्टी सदस्यों की सीधी निगरानी में छात्र अपने रिसर्च प्रोजेक्ट
तैयार करते हैं।’
कुल
मिलाकर तीन पुरस्कार निर्धारित थे- सर्वश्रेष्ठ डिग्री प्रोजेक्ट, सबसे
नयी तरह का प्रोजेक्ट और उद्योगों के लिए सर्वाधिक प्रासंगिक प्रोजेक्ट। संस्थान
के डायरेक्टर, रजिस्ट्रार
और जूरी सदस्यों द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गये । निफ्ट मोहाली, उद्योग
और वाणिज्य विभाग, पंजाब के प्रशासनिक नियंत्रण में है और माननीय मंत्री उद्योग एवं
वाणिज्य मंत्री, पंजाब
सरकार,श्री सुंदर शाम
अरोड़ा के कुशल नेतृत्व व सक्षम मार्गदर्शन के तहत काम कर रहा है। जीएमटी तथा
एफएमएम के छात्रों ने सबसे प्रतिष्ठित एक्सपोर्ट एवं रिटेल घरानों, जैसे
शाही एक्सपोर्ट्स, कैप्सन्स, लाइमरोड, वेरो मोडा, राधनिक एक्सपोर्ट्स, वुडलैंड आदि के साथ काम किया और चिंताजनक क्षेत्रों को खोजने का
प्रयास किया, ताकि
उपयुक्त सुझाव दिये जा सकें। ये प्रोग्राम रिटेल क्षेत्र और गारमेंट
मैन्युफैक्चरिंग टैक्नोलॉजी की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया
है। परिधान विनिर्माण उद्योग की आवश्यकता को
पूरा करता है।
No comments:
Post a Comment