Monday 18 June 2018

कुत्तों का अन्तंक बराकर, बच्चे के परिजनों ने कहा-पहले होगी ऍफ़.आई.आर दर्ज, फिर होगा पोस्टमार्टम l


कुत्तों का अन्तंक बराकर, बच्चे के परिजनों ने कहा-पहले होगी ऍफ़.आई.आर दर्ज, फिर होगा पोस्टमार्टम l
एन टी 24 न्यूज़

चंडीगढ़
     स्तनीय समाचार के चेयरमैन अविनाश सिंह शर्मा एवं महामंत्री कमल किशोर शर्मा के साथ मिकर सेक्टर 18 / डी के पार्क में कुत्तों द्वारा करीब 18 महीने के आयुष को नोच-नोच कर मार डालने के सन्दर्भ में मां ममता एवं पिता मुंदर के साथ एक लिखित मांग पत्र लेकर डिप्टी कमिश्नर अजीत बालाजी जोशी से मिले मांग पत्र में दोषी नगर निगम के अधिकारियों पर कार्रवाई की जाने और मृतक बच्चे के परिवार को मुआवजा दिलवाने की मांग की गई शहर में पिछले कुछ महीनों से अनेकों बच्चों और लोगों को कुत्तों ने काटा है | कुछ की  मृत्यु भी हो गई है, परंतु चंडीगढ़ नगर-निगम कुंभकर्णी नींद में सोई हुई है | अजित बालाजी जोशी ने उन्हें कानूनी कार्रवाई के लिए FIR दर्ज करवाने का सालाह दी | मुआवजा नगर निगम देगी | उन्होने अपने रिलीफ़ फ़ंड से एक लाख देने की बात कही ।
     चेयरमैन अविनाश सिंह शर्मा ने कहा कि " डीसी चंडीगढ़ से मिलकर जब मैं 19 चौकी की ओर जा रहा था तो 9779681998 नंबर के मोबाइल से मेरे मोबाइल पर नंबर 9888188989 पर कॉल आया | अपने को 19 चौकी का इंचार्ज बता रही थी | महिला अधिकारी ने कहा की सैक्टर 16 के अस्पताल मे जाकर पोस्ट-मार्टम करवालो | मैंने कहा की डीसी अजित बालाजी जोशी ने कहा है की FIR के बाद कानूनी करवायी होगी | चौकी अधिकारी ने कहा की डीसी को कानून की जानकारी नहीं है | मुआवजा लेकर मामले को रफा दफा करवाने की सलाह देने लगी |
       घटना के 27 घंटे बीत जाने के बाद भी चंडीगढ़ नगर-निगम के मेयर एवं अधिकारी मृतक के माता-पिता से मिलने नहीं गए | यह मानवता के नाम पर कलंक हैं । मृतक आयुष की माता एवं पिता ने कहा है कि जब तक दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही एवं FIR दर्ज नहीं होगा वह अपने बच्चे का पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे | चंडीगढ़ की आवाज (वॉइस ऑफ चंडीगढ़) मृतक परिवार एवं चंडीगढ़ की जनता के साथ खड़ी है चंडीगढ़ के लाखों बच्चे पार्क में खेलने जाते हैं | उनके साथ भी कोई अनहोनी ना घट जाए | आज शहर के सभी समाचार पत्रों में मृतक आयुष की खबर प्रमुखता के साथ छपी है | जिसके कारण चंडीगढ़ की जनता में भय एवं आतंक का माहौल कायम हो गया है |
      महामंत्री कमल किशोर शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सीतापुर में 13 बच्चों के मृत्यु के बाद उत्तर प्रदेश सरकार एवं प्रशासन जागी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश जिला का दौरा किए | 
क्या ? चंडीगढ़ नगर निगम मेयरकमिश्नरप्रशाशन अब यहाँ भी दर्जनो बच्चों के कुत्तो से कटने और उनकी मृत्यु के बाद जागेगी l हमारी मांग को पूरा और कुत्तों के आतंक को ख़तम न किया गया तो जरूरत पड़ने पर हम हजारों की संख्या मे चंडीगढ़ की जनता सड़को पे उतरने के लिए मजबूर होगी |


No comments: