Friday 6 July 2018

पंचांग : * दिनांक - 07 जुलाई 2018 *, * दिन - शनिवार *



 * दिनांक - 07 जुलाई 2018*,  *दिन - शनिवार*,  *विक्रम संवत - 2075*,  *शक संवत -1940*,  *अयन - दक्षिणायन*,  *ऋतु - वर्षा*,  *मास - आषाढ़*,  *पक्ष - कृष्ण*,  *तिथि - रात्रि 12:50 तक नवमी*,  *नक्षत्र - सुबह 07:41 से अश्विनी*,  *योग - सुबह 06:17 से सुकर्मा*,  *राहुकाल - सुबह 09:24 से 11:04*,  *सूर्योदय - 06:03*,  *सूर्यास्त - 19:23* ,  *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*,  
* व्रत पर्व विवरण -*
 * विशेष - नवमी को लौकी खाना गोमांस के समान त्याज्य है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*,  *ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')*,  *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')*,  *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)*
* बारिश की सर्दी मिटाने के लिए*
* बारिश की सर्दी लगने का अंदाजा  हो तो एक लौंग मुंह में रख देना चाहिये और घर जाकर मत्था जल्दी पोंछ लेना चाहिये । बदन सूखा कर लेना चाहिये और बांये करवट थोड़ा लेट के दायाँ श्वास चालू रखना चाहिये । इससे बारिश में भीगने का असर नहीं होगा ।* 
* कैसे बदले दुर्भाग्य को सौभाग्य में*
* वैसे तो भगवान की पूजा-अर्चना और सेवा करने का कोई दिन या समय नहीं होता। किसी भी समय सच्चे मन और श्रद्धा के साथ की गई पूजा या दर्शन फल प्रदान करती ही है,लेकिन धर्म ग्रंथों के अनुसार,पूजा आदि करने के लिए कुछ नियम-कायदे बताए गए हैं।*, * हर वार का खास संबंध किसी न किसी भगवान से माना जाता है। अगर दिन के अनुसार संबंधित भगवान के मंदिर जाकर खास वस्तु चढ़ाई जाए तो इसका फल निश्चित ही मिलता है। जानिए,किस दिन कौन से भगवान के मंदिर में क्या चढ़ाने से खत्म होता है दुर्भाग्य।*
*वार अनुसार मंदिर में चढ़ाएं ये 1 वस्तु, देखते ही देखते खत्म हो जाएगा दुर्भाग्य*
* रविवार*
* रविवार को भगवान विष्णु या श्रीकृष्ण के मंदिर में गुड़, पीली दाल या दूध की बनी वस्तु चढ़ाने से दुर्भाग्य खत्म होता है ।*
* सोमवार*
* सोमवार को शिव मंदिर में सफेद फूलों के साथ रुदाक्ष चढ़ाने से रुके हुए जरुरी काम पूरे होने लगते हैं ।*
* मंगलवार*
* मंगलवार को हनुमानजी के मंदिर में लाल मसूर और गुड़ चढ़ाने से सौभाग्य में वृद्धि होती है ।*
* बुधवार*
* बुधवार को गणेशजी के मंदिर में घर के बने लड्डू और दूर्वा चढ़ाने से तरक्की के अवसर मिलते हैं ।*
* गुरुवार*
* गुरुवार को किसी भी गुरु मंदिर में पीले रंग की कोई वस्तु चढ़ाने से आय के स्रोत में वृद्धि होती है ।*
* शुक्रवार*
* शुक्रवार को देवी लक्ष्मी, माँ काली या सरस्वती के मंदिर में खीर, खिचड़ी या हरे रंग की चूनर चढ़ाना चाहिए ।*
* शनिवार*
* शनिवार को शनिदेव के मंदिर में काली उरद और सरसों का तेल चढ़ाने से अशुभ प्रभावों को खत्म कर, सफलता दिलाता है ।*


No comments: