Friday 6 July 2018

कोआर्डिनेशन कमेटी ने डी.सी. ऑफिस के सामने दिया धरना...................



 कोआर्डिनेशन कमेटी ने डी.सी. ऑफिस के सामने दिया धरना


एन टी 24 न्यूज़ 

चंडीगढ़        
कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एम सी इंप्लाइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के साथ एफिलिएटेड यूनियनों के लीडरों द्वारा डीसी ऑफिस के सामने धरना दिया और डिप्टी कमिश्नर अजीत बालाजी जोशी द्वारा भारत के प्रधानमंत्री और भारत के गृहमंत्री को संबोधन किया यूटी मुलाजिमों की मांगों का मांग पत्र सौंपा और अजीत बालाजी जोशी डिप्टी कमिश्नर ने भरोसा दिया कि जल्द ही मांग पत्र भारत के प्रधानमंत्री  भारत के गृहमंत्री को भेज दिया जाएगा मांग पत्र में मांग की गई की वर्क लोड बढ़ रहा है इसलिए नए पद सृजित किए जाएंकॉन्ट्रैक्ट मुलाजिमों की सुरक्षित पॉलिसी बनाई जाए तथा पंजाब सरकार द्वारा कॉन्ट्रैक्ट मुलाजिमों को रेगुलर करने के संबंध में बनाए गए एक्ट को चंडीगढ़ प्रशासन तुरंत लागू करें,चंडीगढ़ मुलाजिमों के स्टेटस के संबंध में केंद्र सरकार चंडीगढ़ प्रशासन के मुलाजिमों के हक में तुरंत फैसला करें तथा केंद्रीय वेतनमान तथा केंद्रीय सेवा नियम लागू करेंयू टी एम्प्लाइज सेल्फ फाइनेंस हाउसिंग स्कीम 2008 के अंतर्गत सफल उम्मीदवारों को मकान दिए जाएं,5%सीलिंग खत्म की जाए और मृतक के बारिशों को तुरंत नौकरी दी जाए,गांव के पंचायतों में काम कर रहे डेलीवेज सफाई कर्मचारियों को बेसिक पे और डी ए दिया जाए क्योंकि चंडीगढ़ के अलग-अलग विभागों में काम करने वाले डेलीवेज वर्कर्स को बेसिक पे और डी ए दिया जा रहा हैचंडीगढ़ प्रशासन सी टी यू विभाग में आउटसोर्सिंग पर वॉल्वो बस किलोमीटर स्कीम के तहत लाने जा रहा है उसको तुरंत रोका जाए, 2004 के बाद भर्ती हुए मुलाजिमों को नई पेंसन की जगह पुरानी पेंसन दी जाएएजुकेशन डिपार्टमेंट में ड्यूटी कर रहे चौकीदारों की ड्यूटी 8 घंटे निश्चित की जाए क्योंकि इन चौकीदारों से 18 - 18 घंटे ड्यूटी ली जा रही है और कोआर्डिनेशन कमेटी ने फैसला किया है कि मुलाजिम 13 जुलाई 2018 को लोकल बस स्टैंड सेक्टर 17 में इकट्ठे होंगे और गवर्नर हाउस की ओर कूच करेंगे धरने को संबोधन करते हुए अश्विनी कुमार कन्वीनर कोआर्डिनेशन कमेटी ने कहा कि चंडीगढ़ प्रशासन गवर्नमेंट ऑफ इंडिया  के अधीन काम कर रहा है यहां कोई राजनीतिक सेटअप नहीं है इसलिए चंडीगढ़ के ऑफिसर मुलाजिमों की मांगों को हल करने के लिए दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं इसलिए चंडीगढ़ मुलाजिमों में बहुत रोष है उन्होंने भारत सरकार से मांग की कि जो मांग पत्र कोआर्डिनेशन कमेटी के द्वारा भेजा जा रहा हैं उन मांगों को तुरंत हल किया जाए! धरने को जसवंत सिंह प्रधान चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट वर्कर यूनियन,राजा राम महा सचिव हॉर्टिकल्चर वर्कर्स यूनियनरंजीत मिश्रा प्रधान एजुकेशन डिपार्टमेंट दी क्लास वर्कर्स यूनियनराकेश कुमार महासचिव इलेक्ट्रिकल वर्कर यूनियन,यूनियन सुरेश कुमार प्रधान सीवरेज इंप्लाइज यूनियनदलजीत सिंह इलेक्ट्रिकल स्ट्रीट लाइट वर्कर्स यूनियन रंधावा यूनाइटेड फ्रंट पब्लिक हेल्थ वर्कर यूनियनरविचंद्र एमसी रोड वर्कर्स यूनियनरामफल प्रधान मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन एम सीकुलदीप सिंह सेंट्री इंस्टॉलेशन वर्कर्स यूनियन,अनिल कुमार सीएमसी हॉर्टिकल्चर वर्कर्स यूनियन गुरमुख सिंह प्रधान एम सी मनी माजरा वर्कर्स यूनियन,मलकीत सिंह महासचिव एम सी पब्लिक हेल्थ वर्कर यूनियनडॉ  हिमांशु महासचिव पंजाब चंडीगढ़ कॉलेज टीचर यूनियन,अजीत सिंह प्रधान एम सी इंप्लाइज यूनियनदविंदर सिंह प्रधान कंडक्टर यूनियनमामराज प्रधान स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट वर्कर्स यूनियनपंच नाथन प्रधान चंडीगढ़ स्वीपर यूनियन,श्यामलाल घावरी प्रधान सफाई कर्मचारी यूनियन एम सी चंडीगढ़जगजीत सिंह प्रधान जीएमसीएच सेक्टर 32 सिक्योरिटी गॉड वर्कर्स यूनियन आदि ने संबोधन किया l





No comments: