Friday, 28 September 2018

POSHAN RALLY AT SUKHNA LAKE BY HOME SCIENCE COLLEGE


POSHAN RALLY AT SUKHNA LAKE BY HOME SCIENCE COLLEGE
Natiional Tele24 News 
Chandigarh
  A rally supporting the cause of healthy eating under the “Poshan Abhiyaan” was conducted by Home Science College at Sukhna Lake. Participants of the rally comprised of more than 250 resident students, teaching staff, laboratory staff, office staff and support staff of the college.The general public also enthusiastically joined in the celebrations. The activities included tattoo making and face painting by the students on nutrition related themes.Slogans, banners and placards son theme of Poshan Abhiyaan were displayed and tips on healthy eating were shared with the masses. The nukkad natak put up by the students was appreciated and enjoyed by one and all especially children. The rally attracted a large number of  visitors at Sukhna Lake and helped spread the motto of sahi poshan – desh roshan.
  The whole programme will be aired by 92.7 Big Fm. Principal Prof. Sudha Katyal spearheaded and inaugurated the rally and encouraged one and all to be a part of this social cause of spreading the message of eating right and eradicating the malnutrition including anemia. 




भाजपा महिला मोर्चा ने मनाया सरदार भगत सिंह का जन्म दिवस

भाजपा महिला मोर्चा ने मनाया सरदार भगत सिंह का जन्म दिवस 
न टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
शहीदे आजम सरदार भगत सिंह जी के जन्म की तिथि के शुभ अवसर पर भाजपा कमलम कार्यालय सेक्टर 33 चंडीगढ़ में महिला मोर्चा द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया l कार्यकर्म को संबोधित करते हुए भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष रुबी गुप्ता ने कहा की सरदार भगत सिंह जी ने देश को आजाद करने के लिए अपनी कुर्बानी ही नहीं दी बल्कि देशभक्ति का जज्बा नौजवानों के खून के कतरे कतरे में जोश भर दिया जो आज तक नौजवानों में कायम है भगत सिंह को फांसी के तख्ते पर चढ़ाया जाने लगा तो उन्होंने हंसते हुए कहा था "दम निकले इस देश की खातिर यही मेरा अरमान है इस राह पर मरना 100 जन्मों के समान है " l भाजपा महिला मोर्चा महा सचिव श्रीमती जसविंदर कौर ने अपने संबोधन में कहा कि भगत सिंह आज के नौजवानों के प्रेरणा स्रोत है, भगत सिंह जी ने अंग्रेजों के विरुद्ध असेंबली में जब बम फेंका तो वह भागे नहीं बल्कि शेर की तरह दहाड़ कर भारत माता की जय अंग्रेजों भारत छोड़ो के नारे लगाए और वहीं पर खड़े रहे और अपनी गिरफ्तारी दी l कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा महिला मोर्चा की महा सचिव जसविंदर कौर, उपाध्यक्ष रुबी गुप्तानेहा अरोड़ा, इंदिरा सिंह , रेखा रावतविमला धवन, राखी, सोनम, बबिता, रंजना, मीना चड्डा, अलका जोशी विशेष रूप से उपस्थित रहे l इन सभी  भी अपने अपने विचार भी व्यक्त किए l




दरिया गांव में कानूनी सेवा कैंप 29 को होगा आयोजित


दरिया गांव में कानूनी सेवा कैंप 29 को होगा आयोजित
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़।
29 सितंबर को ग्राम दरिया में कानूनी सेवा कैंप का आयोजन राज्य कानूनी सेवाएं प्राधिकरण यूटी, चंडीगढ़  के तत्वाधान में किया जाएगा।   कैंप के दौरान गांव के लोगों का फ्री मेडिकल चेकअप होगा। इस मौके पर  नया आधार कार्ड एवं मतदाता पहचान पत्र के लिए पंजीकरण और उसमें सुधार की सेवाएं दी जाएंगी। लेबर डिपार्टमेंट द्वारा निर्माण लेबर का पंजीकरण एवं पहचान पत्र का वितरण होगा।  गांव के सरपंच गुरप्रीत सिंह  हैप्पी ने बताया कि इस कैंप में सामाजिक कल्याण विभाग द्वारा सीनियर सिटीजन प्रमाणपत्रपेंशन एवं अन्य सेवाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में दाखिले के बारे में गांव में चंडीगढ़ पुलिस द्वारा महिलाओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जाएगा।  हैप्पी ने बताया कि इस कैंप के मौके पर बैंक खातों को खोलने  तथा अन्य योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी जाएगी।  कैंप के दौरान एचआईवी और एड्स स्क्रीनिंग टेस्ट का भी प्रबंध रहेगा। 


‘Smile’ from Subros Ltd wins the 31st Quality Circle CII Chandigarh Preliminary Competition


‘Smile’ from Subros Ltd wins the 31st Quality Circle CII Chandigarh Preliminary Competition
National Tele24 News

Chandigarh:
    ‘Smile’ Quality Circle team of Subros Ltd  was adjudged the winner at the 31st Quality Circle Preliminary Competition 2018 organised by CII Chandigarh Council here today. The quality circle team named ‘Pragati’ of Tata Motors Ltd won the second position followed by ‘Achiever’ team of Denso India Pvt Ltd at the third spot. ‘Quality Circles: Prayas, Neenv and Torque from Honda Motorcycle & Scooters India Ltd Tapukara, Bharat Electronics Limited Ghaziabad and Mahindra & Mahindra Ltd (Swaraj Division) respectively were also awarded with Consolation prizes. The three winning teams will now participate in the Regional Final as a pre-runner to the National Competition.
    Ms Radhika Singh, Director, Industries, Chandigarh Administration, gave away the prizes to the winners. Addressing participants, she said, acquiring skills was a must to succeed in any field of work. One must keep learning and upgrading his or her skillset, she added. 22 Quality Circle teams from companies like Bharat Electronics Limited, Denso India Pvt Ltd; Federal Mogul Goetze India Ltd; Gabriel India Limited; Glenmark Pharmaceuticals Limited; Honda Cars India Ltd; Honda Motorcycle & Scooters India Ltd; Jakson Engineers; Mahindra & Mahindra Ltd (Swaraj Division); Sandhar Technologies Limited;  Subros Ltd; Tata Motors Ltd; and Vardhman Textiles Ltd took part in the contest and made presentations on the projects handled by them at their work place. The assessment of the presentations was done on the basis of different aspects of the Quality Circle activity like problem selection, analysis, solution, presentation, etc.


समक्ष हुए 'आटे दी चिड़ी' के पीछे के चेहरे चरनजीत सिंह वालिआ और तेगबीर सिंह वालिआ

समक्ष हुए 'आटे दी चिड़ी' के पीछे के चेहरे चरनजीत सिंह वालिआ और तेगबीर सिंह वालिआ
एन टी 24 न्यूज़ 
चंडीगढ़
पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री लगातार तरक्की कर रहा है पर इस पूरी इंडस्ट्री की रीढ़ की हड्डी वो प्रोडूसर ही हैं जो सिर्फ अपना पैसा ही नहीं लगाते बल्कि किसी नई सोच पर पूरा विश्वास भी रखते हैं। इनके साथ के बिना दुनिया की सब से अच्छी स्क्रिप्ट भी सिर्फ एक पेपर पर लिखा आईडिया है और सब से जबरदस्त स्क्रीनप्ले भी सिर्फ एक सोच है। दो प्रोडूसर जो अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं पंजाबी सिनेमा की तरक्की के लिए वो हैं तेग प्रोडक्शंस के चरनजीत सिंह वालिआ और तेगबीर सिंह वालिआ इस फिल्म के सह निर्माता हैं जी आर एस चिन्ना(कैलगरी कनाडा)। माता साहिब कौर नरसिंग कॉलेज के मालिक चरनजीत सिंह वालिआ ने पिछले साल अपने बेटे तेगबीर सिंह वालिआ नाम पर तेग प्रोडक्शंस शुरू करने के फैसला लिया। इन्होंने अपने बैनर अधीन अपनी पहली फिल्म जस बाजवा और हरीश वर्मा की ठग लाइफ ब नाई। अब यह अपनी अगली फिल्म जिसका नाम है 'आटे दी चिड़ी' को लेकर बिलकुल तैयार हैं। यह फिल्म अपनी घोषणा से ही ख़बरों का हिस्सा रही है। इसका कारण है नीरू बाजवा और अमृत मान की जोड़ी जो कि पहली बार रुपहले परदे पर एक साथ दिखाई देंगे। इस प्रतिभावान जोड़ी के साथ ही फिल्म में कई प्रसिद्ध कलाकार मौजूद हैं जैसे कि अनुभवी अभिनेता सरदार सोही, गुरप्रीत घुग्गी, बीएन शर्मा, करमजीत अनमोल, निर्मल ऋषि, हार्बी सांघा, निशा बानो, प्रीतो साहनी, दिलावर सिद्धू, प्रकाश जादू और अनमोल वर्मा। रिलीज़ हुए ट्रेलर के अनुसार, आटे दी चिड़ी एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें पंजाब के कई मुद्दों को कोमलता से हास्यपूर्ण अंदाज़ में पेश किया गया है। फिल्म के निर्देशक हैं हैरी भट्टी और इसकी कहानी लिखी है राजू वर्मा ने। यह फिल्म तेग प्रोडक्शंस की प्रस्तुति है। इसकी शूटिंग पंजाब और कनाडा में की गई है।
         एक विधयक अधारा चलाने से लेकर फिल्में बनाने तक यह अपने तरफ से हर पहलु से बेहतरीन करने की पूरी  कोशिश करते हैं।अपनी नई फिल्म के बारे में बात करते हुए चरनजीत सिंह वालिआ और तेगबीर सिंह वालिआ ने कहा कि उन्होंने यह फैसला लिया है कि कॉलेज की तरह ही जैसे यहाँ वो कोशिश करते हैं बच्चों को सिखाने  एक अच्छा इंसान बनाने की, उनकी फिल्में भी कुछ सिखाने की कोशिश करेंगी।उन्होनें कहा कि वो कोशिश करेंगे कि उनके प्रोडक्शन हाउस की फिल्में कोई ना कोई संदेश जरूर दें और दर्शकों पर कोई प्रभाव जरूर छोड़ें।उनकी अगली फिल्म 'आटे दी चिड़ी' भी एक ऐसा ही प्रोजेक्ट है जो पंजाब में सिनेमा का रूप बदलेगा। यह बच्चों को उनकी मातृभूमि की महत्ता समझायेगा और बड़ों को उनकी बचपन की यादें ताजा करवाएगा। उन्होनें आगे कहा कि वो उम्मीद  करते हैं कि इस प्रोजेक्ट के साथ हर पंजाबी चाहे वो भारत में रहता हो या बाहर, बच्चा हो या बड़ा सब इस कॉन्सेप्ट के साथ जुडेंगें।वो अपनी तरफ से कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहते इस फिल्म को ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुँचाने में। इस तरह की सोच के साथ अगर फिल्में बनाई जाएं तो यकीनन पॉलीवुड का भविष्य बिलकुल सुरक्षित है। आटे दी चिड़ी को पूरे संसार भर में मुनीश साहनी की कंपनी ओमजी ग्रुप की तरफ से वितरण किया जाएगा। यह फिल्म 19 अक्टूबर 2018 को रिलीज़ होगी।