आज चंडीगढ़ पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में तीन दिवसीय योग वर्कशॉप का सफल आयोजन
चंडीगढ़: योगइंडिया फाउंडेशन भारत दवारा किया गया. ये जानकारी योग इंडिया फाउंडेशन की कोऑर्डिनेटर डॉ. प्रीती गोयल द्वारा दी गयी. योगवर्कशॉप में योग गुरु नरेश शर्मा (प्रेसिड्ट) योगइंडिया फाउंडेशन भारत ने विभिन आसनो अथवा योग निद्रा का अभ्यास करवाया एवंयोग आचार्य श्री रमन शर्मा, वर्किंग इन पंजाब यूनिवर्सिटी द्वारा प्राणायाम एवं धयान द्वारा प्रैक्टिसकरवाई गयी एवं योगिनी सबनम ने आसन करके दिखाएइस वर्कशॉप में 200 के लगभग पुलिस कर्मचारियों ने भाग लिया. सभी ने इस वर्कशॉप का लाभ का उठाया. योग वर्कशॉप में योगद्वारा कैसे Physically,Mentally,Socially,healthy रह सकते है इस बारे में विस्तार से बताया गया. सभी पुलिस कर्मचारी इसवर्कशॉप से काफी लाभवान्वित हुए पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के CDI इंस्पेक्टर दलजीत सिंह ने अंत में सभी का धन्यवाद किया .
No comments:
Post a Comment