भक्ति संगीत है तनाव दूर
करने का सर्वश्रेष्ठ उपाय-कुमार बंधु , राधा अष्टमी भजन
संध्या आज
एन
टी 24 न्यूज़
विनय
कुमार
चंडीगढ़,
भजन व सूफी गायक
जोड़ी कुमार बंधुओं का कहना है कि आज के भागदौड़ भरे जीवन में भक्ति संगीत ही केवल
तनाव व चिंताओं को दूर कर रोगमुक्त रहने का एक मात्र उपाय है । उन्होंने कहा कि
तनाव से व्यक्ति को कई प्रकार के मानसिक व शारीरिक रोग होते हैं । वैसे तो किसी भी
प्रकार का संगीत सुनने से सुकून मिलता है, परंतु भक्ति और सूफी
कलामों में गुरुओं पीरों की बाणी से तो मनुष्य पूर्ण रूप से तनाव मुक्त हो जाता है
। मूलत: कालका के रहने वाले कुमार बंधु यानी अनूप कुमार व हेमंत कुमार पिछले लगभग दो दशकों से सूफी व
भक्ति संगीत के साथ जुड़े हुए हैं । राधा अष्टमी के अवसर पर ये दोनों भाई गांधी
स्मारक भवन सेक्टर 16 में अपना भक्ति संगीत का कार्यक्रम पेश
करेंगे । कला व संस्कृति के क्षेत्र में हरियाणा सरकार द्वारा राज्य स्तरीय अवार्ड,
शिवालिक गौरव अवार्ड प्राप्त कर चुके कुमार बंधु मीरा बाई, संत कबीर, भक्त सूरदास, बाबा
बुल्लेशार शेख फरीद, अमीर खुसरो व सुल्तान बाहू जैसे पीरों
संतों की रचनाओं को स्वयं कंपोज कर, गाते हैं । बहुत जल्द वे
भजनों की अपनी एक सीडी रिलीज करने जा रहे
हैं । सभी भजनों की रिकार्डिंग हो चुकी है । आज कल के संगीत पर इनका कहना है कि
संगीत कभी बुरा नहीं हो सकता। प्रत्येक व्यक्ति की अपनी अपनी पसंद होती है ।
No comments:
Post a Comment