विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ के गौरक्षा आयाम की एक
बैठक का आयोजन
चंडीगढ़
संघ कार्यालय सेक्टर18 मे विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ के गौरक्षा आयाम की एक
बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें माननीय केंद्रीय मंत्री और गौरक्षा आयाम के अखिल
भारतीय प्रमुख श्री खेम जी , चंडीगढ़ विश्व हिंदू
परिषद मंत्री सुरेश राणा, डी. एस. पाडंये जी, चंडीगढ़ गौरक्षा प्रमुख जितेन्द्र दलाल, अध्यक्ष
अनुज सहगल, उपाध्यक्ष दिनेश जी, जनक जी, राम आसरा जी, राम निवास जी, आयनेर जी, मनमोहन टमटा जी, मनीष जी, गुरजीत जी, विकी जी, हीरो जी, कालू
जी, एवं अन्य गौरक्षक इस
बैठक में मौजूद थे । माननीय खेम जी ने कार्य करताओ को संवोधित करते हुए कहा कि
किसान गौमाता को अपने पास पाल करके गौ माता के
गौबर और मूत्र को अपने खेतों में प्रयोग कर अपनी फसलों को दूगना तक कर सकते है । अपना लक्ष्य है कि घर घर
गाय,गांव गांव गौशाला । तब ही हमारी गऊ माता को बचाया जा
सकेगा । हमें किसानों को गौकृषि और गौ विज्ञान के लिए प्रेरित करके देश को उन्नति के
रास्ते पर ले जाना है, साथ में उन्होंने कहा कि विश्व
हिन्दू परिषद गौरक्षा आयाम इस काम को पूरे भारत वर्ष में कर रहा है । बैठक के समापन के बाद खेम जी ने सेक्टर 45 की गौशाला जा कर के गौ माता का आशिर्वाद लिया और गौशाला का निरीक्षण भी
किया ।
No comments:
Post a Comment