पीयू में आगाज कार्यक्रम की शुरूआत, फेस्ट में दिखाए विद्यार्थियों ने हुनर
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
पंजाब यूनिवर्सिटी के सालाना फेस्ट आगाज 2018 का बुधवार को आरम्भ हो गया । इस फेस्ट में हर साल पीयू और कॉलेजों के छात्रों को अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत करने का एक बेहतरीन मंच प्राप्त होता है । पीयू में आगाज फेस्ट के पहले दिन छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्रों ने समाज मे महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को प्रदर्शित कर लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया । इसके अलावा महिलाएं किस प्रकार से विभिन्न प्रकार की समस्याओं को सहन करती हैं, इस नाटक के जरिये पेश किया गया । वहीं इस साल के फेस्ट की शुरूआत होने से पहले ही स्टूडेंट काउंसिल अलग-अलग हिस्सों में बट गई है, जहां एक तरफ स्टूडेंट काउंसिल की अध्यक्ष कनुप्रिया है तो दूसरी तरफ स्टूडेंट काउंसिल के जनरल सेक्रेटरी अमरिंदर हैं । कनुप्रिया ने विद्यर्थियों के लिए कंपटीशन और पुस्तक मेला आयोजित करवाया है । वही इनसो के अमरिंदर सिंह विद्यार्थियों के मनोरजंन के लिए मशहूर पंजाबी गायक मनकीरत ओलाख को बुला रहे हैं । वहीं एबीवीपी के मेंबर हरमनजोत ने एसएफएस के ऊपर इल्जाम लगाए हैं । उनका कहना है कि कनुप्रिया काउंसिल में आने से पहले आगाज और इसी तरह के पीयू में होने वाले कार्यक्रमों का विरोध करते आई है लेकिन जब आज विद्यार्थियों की रुचि इस में आई तो उनसे पैसे लेकर इस कार्यक्रम को करवा रही है । वहीं कनुप्रिया का इन सभी मुद्दों पर कहना है कि स्टूडेंट काउंसिल चार अलग-अलग संगठनों द्वारा बना है जिस वजह से यहां पर सब के विचार अलग-अलग हैं और सभी अपने - अपने विचारों के हिसाब से स्टूडेंट काउंसिल को रन कर रहे हैं ।
No comments:
Post a Comment