Tuesday 15 January 2019

NT24 News : चंडीगढ़ को चाहिए एक दबंग महिला सांसद : पूर्व मेयर पूनम शर्मा.........

चंडीगढ़ को चाहिए एक दबंग महिला सांसद : पूर्व मेयर पूनम शर्मा
कांग्रेस का एतिहासिक फैसला सांसद चुनाव में शहर से  ही हो महिला उम्मीदवार
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ
यदि भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी जैसी अन्य राजनैतिक दल सांसद चुनाव के दौरान किसी महिला को सांसद पद के लिए उम्मीदवार के तौर पर चुनाव में उतार सकती है तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी क्यों नही । यदि ऐसा होता है तो यह चंडीगढ़ के लिए एक ऐतिहासिक फैसला हो सकता है । क्योंकि सिटी ब्यूटीफुल कहे जाने वाले इस शहर में अभी तक कांग्रेस की ओर से कोई भी महिला उम्मीदवार को सांसद पद के लिए चयनित नही किया गया है l उन्होंने आगे कहा के पार्टी में औधा पाना ही सब कुछ नही होता कांग्रेस की ओर से बनने वाली सांसद उम्मीदवार को शहर की सही जानकारी व समाज के प्रति लगन, दृढ संकल्पी व प्रभावपूर्ण कार्यों के प्रती समर्पित होना अनिवार्य है और एक नारी की कुशाग्रता जो एक परिवार के साथ - साथ समाज को भी एक प्रभावशील तरीके से संभाल सकती है चाहे वो कालोनी की ही क्यों न हो पार्टी में शामिल होने पर में उसका तन मन धन से पूरी निष्ठा के साथ साथ दूंगी l  पार्टी कमांड को सम्भालने के लिए ज़रूरी यही नही के वह युवा, बजुर्ग या किसी धर्म या किसी भी स्टेट का हो बस चंडीगढ़ की खूबसूरती और साफ़ सुथरा कैसे दिखाए ये होना ज़रूरी है l आगे उन्होंने कहा के अगर पार्टी नवजोत कोर को सांसद पद देती है तो  वह उनका भी स्वागत करेंगी व पूरी निष्ठा से उनका साथ देंगी l इसी आशा के चलते पूर्व मेयर ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से चंडीगढ़ सांसद पद के लिए महिला उम्मीदवार को  चुनाव मैदान में उतारने के लिए मांग की है । उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को एक पत्र के माध्यम एक गुहार लगाई है कि वे आगामी चुनाव में किसी भी सेलीब्रेटी को न उतार कर समाज के विभिन्न कार्यों को समर्पित उम्मीदवार को ही चुनावी टिकट दें । 

पूनम शर्मा ने कहा कि चंडीगढ़ से महिला सांसद उम्मीदवार को उतारने के संदर्भ में वे विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्यों व आम जनता से सकारात्मक प्रतिक्रिया भी ले चुकी हैं । उन्होंने कहा कि आधुनिक महिलाएं आज पुरूषों के कंधे से कंधा मिलाकर बेहतर कार्य कर रही हैं जिसका उदाहरण उनके द्वारा 2015 में चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर पद प्राप्त करना और अपने कार्यकाल के दौरान शहर के विकास कार्यो को प्रभावपूर्ण तरीके से पूरा करना था । शहरवासियों को सिर्फ एक काबिल व प्रभावपूर्ण ढंग से कार्य करने वाले, जनता के बीच रहने वाले व उनकी समस्याओं को सुनने वाले एक ऐसे ही उम्मीदवार का इंतजार है जो राहुल गांधी द्वारा महिला सांसद उम्मीदवार के ऐतिहासिक फैसले का आधार बनकर उभरेगा । उन्होंने कहा कि आज शहर को जरूरत है कि वे महिला सशक्तिकरण को बनाने में दिलचस्पी दिखायें और शहर के विकास कार्यों को समक्ष बनायें । उन्होंने कहा कि  सांसद चुनाव से पूर्व वे डोर टू डोर इस संदर्भ में कांग्रेस की कुशल नीतियों से जनता को अवगत करवायेगें । पत्रकार वार्ता के दौरान ही उन्होंने शहर की विभिन्न महिला संगठनों की वरिष्ठ नेताओं से एवं पार्टी को छोड़कर जाने वाले व घरों में बैठे कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे महिला सांसद उम्मीदवार को शहर से उतारनें के मुद्दे के समर्थन पर सभी एकजुट होकर सामने आयें और शहर के विकास कार्यो को बढ़ावा दें । जिससे चंडीगढ़ को दबंग महिला नेता मिल पाए l





No comments: