Tuesday 15 January 2019

NT24 News : गान्धी भवन में संस्कृत एल्युमनी मीट का आयोजन..............

गान्धी भवन में संस्कृत एल्युमनी मीट का आयोजन
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
संस्कृत विभाग तथा दयानन्द चेयर फॉर वैदिक स्टडीज द्वारा गान्धी भवन में संस्कृत एल्युमनी मीट का आयोजन किया गया । पी.यू. में पहली बार आयोजित संस्कृत-समित् में 50 से अधिक संस्कृत स्नातकों ने भाग लिया । संस्कृत तथा दयानन्द चेयर के अध्यक्ष प्रो. वीरेन्द्र कुमार अलंकार ने स्वागत करते हुए विभाग की उपलब्धियों पर कई महत्त्वपूर्ण जानकारी दी । प्रो. अलंकार ने बताया कि संस्कृत विभाग में 230 से अधिक तथा दयानन्द चेयर में 70 से अधिक पी-एच.डी. हो चुकी हैं । इनमें से 30% से अधिक तो विश्वविद्यालयों व कालजों में कार्यरत हैं। यहाँ के कई छात्र सिविल सर्विसिस में जा चुके हैं, विश्वविद्यालय के कुलपति और कालेज के प्रिंसिपल भी रहे हैं पूर्व छात्रों ने अनेक मीठी यादें सांझा की तथा इच्छा व्यक्त की कि ऐसे आयोजन हर वर्ष होने चाहिए । यह सारा आयोजन विभागाध्यक्ष की देखरेख में विभाग के शोधच्छात्रों द्वारा आयोजित किया गया

No comments: