चंडीगढ़
में डी-बज़ एंड वैजीग्रीन रेस्टोरेंट का उद्घाटन
विनय कुमार
चंडीगढ़
देश भगत युनाईटेड ने अपने बिजनेश में बढौतरी करते हुए चंडीगढ़ में अपने नए
रेस्टोरेंट डी.बज एंड वैजीग्रीन का उद्घाटन किया । यह रेस्टोरेंट चंडीगढ़ के 8सी (स्ष्टह्र-173-74) सेकटर में स्थित है
। इस रेस्टोरेंट का उद़घाटन मिस्टर अमित तलवाड़ आईएएस ऑफिसर ने किया । उन्होंने इस
अवसर पर डी-बज़ और वैजीग्रीन की सारी टीम को शुभकामनाऐं दी और कहा कि थोड़े समय
में यह रेस्टोरेंट लोगों का पसंदीदार रेस्टोरेंट बन जाऐगा । एकोयटी स्कोर के
प्रोफेसर पोल ने बताया कि वैजीग्रीन का मुख्य उद्देश्य लोगों को संतुलित भोजन
प्रदान करवाना है । उन्होंने कहा कि जल्दी ही और शाकाहारी रेस्टोरेंट इंडिया और
घाना में खोले जाऐगे । चंडीगढ़ के निवासियों के लिए डी-बज़ का उद्घाटनी समारोह
बहुत ही उत्साहपूर्वक रहा । यह रेस्टोरेंट अपने ग्राहको को स्वादिष्ट और ज़ायकेदार
खाना परोसने के लिए तैयार है । इस शाकाहारी
रेस्टोरेंट में हिंदोस्तानी, चाईनज़, इटालियन और हर प्रकार के खाने उपलबध होगे । रेस्टोरेंट की
दिख सभी को आकर्षिक करने वाली है । इसके मुख्य सैफ उद्घाटनी समारोह के दौरान बहुत
उत्साहित नज़र आऐ और उन्होंने आए सभी अतिथियों के लिए ज़ायकेदार खाना तैयार किया । इस अवसर पर देश भगत युनाइटिड
के चेयरमैन डा. ज़ोरा सिंह ने कहा कि चंडीगढ़ डी.बज के लिए बहुत ही स्टीक जगह है ।
इसका सेहतमंद खाना लोगों की सेहत और पैसे का ध्यान रखेगा । इस रेस्टोरेंट को लोगों
के रू-ब-रू - करते हुए हमें बहुत
खुशी हो रही है । देश भगत युनाइटिड के वाइस
प्रैजीडेंट इंज. संदीप सिंह ने अपने विचार विमर्श करते हुए कहा कि चंडीगड के
निवासी इंटर नेशनल स्तर पर खान-पान के
बारे में अधिक जानकारी रखते है । उन्होंने कहा कि डी-बज़ रेस्टोरेंट ने अपना मैनयु
इनी लोगों को मध्य नजऱ रखते हुए बनाया है ।
No comments:
Post a Comment