Wednesday 2 January 2019

NT24 News : यूटी इम्पलाईज को मोदी सरकार की ओर से नये साल का तोहफा भाजपा ने किया अपना वादा पूरा............


यूटी इम्पलाईज को मोदी सरकार की ओर से नये साल का तोहफा
भाजपा ने किया अपना वादा पूरा
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
यूटी इम्पलाईज के लिए हाउसिंग बोर्ड के मकानों की वर्षों पूरानी लंबित पड़ी माँग को पूरा करते हुए यूटी इम्पालाईज हाउसिंग स्कीम - 2008 को केबिनेट ने मंजूरी दे दी है। इस योजना को केबिनेट द्वारा मंजूरी देने पर भारतीय जनता पार्टी चण्डीगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह वित्तमंत्री अरूण जेटली और कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद का धन्यवाद प्रकट किया । वर्ष 2008 की तत्कालीन कांग्रेस सरकार के राज्यपाल शिवराज पाटिल ने इस योजना को खत्म कर दिया था । इसके बारे यूटी इम्पलाईज एसोसिएशन चण्डीगढ़ का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन से मिला और अपनी बात रखी । संजय टंडन ने तत्कालीन पंजाब व हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी से भेंट कर इस मुद्दे को उनके समक्ष रखा । उन्होंने संजय टंडन के कहने पर शिवराज पाटिल के आदेशों को पलट दिया और इस योजना को दोबारा से शुरू करने पर मोहर लगाई । इसके बाद संजय टंडन एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल के साथ गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भेंट की । गृहमंत्री ने संजय टंडन व प्रतिनिधिमंडल को राज्यमंत्री हंसराज आहीर के पास भेजा । इसके बाद संजय टंडन प्रतिनिधिमंडल के साथ हंसराज आहीर से भेंट की और वहाँ से इस योजना की फाईल को वित्त मंत्रालय पहुंचाया । वित्त मंत्रालय ने कुछ पहलुओं पर आपत्ति जताई जिसको लेकर प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन ने प्रतिनिधिमंडल के साथ गृहमंत्री राजनाथ से मिल कर इन आपत्तियों को दूर करवाया और इस मुद्दे को जल्द से जल्द सुलझाने का आग्रह किया । इसके बाद केबिनेट को नोटिंग करवाने के लिए केन्द्रीय सरकार गृह सचिव से भेंट की और केबिनेट के लिए नोट लिखवा कर आगे भिजवाया जिसको आज केबिनेट ने मंजूरी दे दी । प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन ने यूटी इम्पलाईज को बधाई प्रदान करते हुए कहा कि यह बहुत ही खुशी की बात है कि सरकार ने यूटी इम्पालाईज हाउसिंग स्कीम - 2008 को हरी झंडी दे दी । चण्डीगढ़ प्रशासन के हजारों कर्मचारियों का अपने मकान का सपना अब पूरा होगा जिसको तत्कालीन कांग्रेस की केन्द्र सरकार ने ठंडे बस्ते में डलवा दिया था ।


No comments: