शिवसेना (बाल ठाकरे) चंडीगढ़
भी लड़ेगी लोकसभा चुनाव
विनय कुमार
चण्डीगढ़
शिवसेना (बाल ठाकरे),
चण्डीगढ़ एक अहम बैठक परमजीत राजपूत की अध्यक्षता में सेक्टर 39
में रखी गई जिसमें चण्डीगढ़ प्रदेश के
कार्यकारिणी और चण्डीगढ़ के वार्ड प्रमुख और ब्लॉक प्रमुख मुख्य रूप से पहुंचे ।
बैठक में ऐलान किया गया कि पार्टी लोकसभा चुनाव में चण्डीगढ़
सीट से उम्मीदवार उतारेगी । परमजीत ने कहा कि मुख्य मुद्दा युवाओं की बेरोजगारी को
लेकर होगा । क्योंकि कांग्रेस व भाजपा युवाओं को रोजगार मुह्हैया करने में विफल
रहे जिससे युवाओं में रोष बाद रहा है । इन्होने कहा कि
ये पार्टियां ना युवाओं की बात करतीं हैं, ना किसानों की बात
करतीं हैं व ना ही न गरीबों की बात करतीं हैं । सिर्फ जात-पात, धर्म, हिंदू-मुस्लिम की बातें हो रही हैं । बैठक में
बीएस डोगरा,उपप्रधान, चंडीगढ़ सचिव
अखिलेश सक्सेना, केवल सिंह धालीवाल, सतपाल,
रविंद्र पांडे, दक्ष शर्मा, कंदन, लाडी धालीवाल, रमेश,
राम वर्मा , सागर कुमार आदि शिव सैनिक मौजूद
रहे ।
No comments:
Post a Comment