विनय कुमार
चंडीगढ़
मिशन मोदी अगेन पीएम 2019 की एक बैठक प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र
चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में
सर्वसहमति से अनूप रावत को मिशन का उत्तराखंड प्रकोष्ट
चंडीगड़ का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया । मिशन की
बैठक को संबोधित करते हुए चौधरी ने कहा कि मिशन मोदी चंडीगड़ में बूथ सत्तर तक अपनी
टीम गठित कर रहे है और काफी सक्रियता के साथ पुनःह नरेन्द्र मोदी को देश का
प्रधानमंत्री के लिए जुटी हुई है । उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर मिशन मोदी को
देखता था तो जानने का इछुक रहता था कि मिशन मोदी क्या है जब मुझे इसकी जानकारी
मिली तो में हतप्रभ रह गया कि इतना बड़ा संघठन मोदी जी
के लिये कार्य कर रहा है ।और उन्होंने कहा कि आज देश को एक बहुत ही शक्तिशाली नेता
मिला है ।जो पूरे विश्व में भारत की साख को बढ़ाया है और मोदी को अपार जनसमर्थन है।
और देश को एक नई ऊर्जा दी है और नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे । उन्हीने
कहा कि भाजपा और मिशन मोदी दोनों का कार्य एक ही है । नरेन्द्र मोदी एक ऐसा नेता
है जो भारत को विस्व गुरु बनाने की और अग्रसर है और मोदी जी के बिना यह संभव नही
है । इस बैठक में सुभाष सूद महामंत्री, श्री भरत शर्मा युवा
मोर्चा अध्य्क्ष, साहिल चौधरी महासचिव युवा मोर्चा, इब्राहिम अली, व कार्यकारणी सदस्यों ने भी बढ़चढ़ कर
भाग लिया ।
No comments:
Post a Comment